धरना मंच से भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भरी हुंकार
Advertisement
“अर्जुन सिंह की जान सस्ती नहीं, कुछ हुआ, तो राज्य की ईंट से ईंट बजा देंगे”
धरना मंच से भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भरी हुंकार दीदी, एक दिन भी नहीं कर पायेंगी शासन मुकुल और अर्जुन सिंह की हत्या की साजिश रची गयी कोलकाता : भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व बंगाल भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने बुधवार को बंगाल की ममता सरकार पर जोरदार हमला बोला. श्री विजयवर्गीय […]
दीदी, एक दिन भी नहीं कर पायेंगी शासन
मुकुल और अर्जुन सिंह की हत्या की साजिश रची गयी
कोलकाता : भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व बंगाल भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने बुधवार को बंगाल की ममता सरकार पर जोरदार हमला बोला.
श्री विजयवर्गीय ने श्यामबाजार में संदेशखाली में भाजपा समर्थकों की हत्या के खिलाफ धरना मंच से संबोधित करते हुए कहा : अर्जुन सिंह जी की जान सस्ती नहीं है. यदि उन्हें कुछ हुआ, तो राज्य की ईंट से ईंट बजा देंगे. दीदी, आप एक दिन भी शासन नहीं कर पायेंगी.
उन्होंने कहा : मुकुल दा, अर्जुन सिंह की हत्या की साजिश रची गयी थी. भाजपा में शामिल होने के बाद मुकुल दा के खिलाफ 32 मामले दायर किये गये हैं. परसों तक अर्जुन सिंह पर हत्या सहित 50 मामले दायर किये गये हैं. मैं भी इससे नहीं बचा हूं. मैं मेयर रहा हूं. मंत्री रहा हूं. लंबे समय तक विधायक रहा हूं, लेकिन बंगाल में मुझ पर घिनौने आरोप लगे हैं. मुझ पर बंगाल में अनाथालय के बच्चे बेचने का आरोप लगा है.
उन्होंने कहा : उन पर आरोप लगानेवाले को शर्म नहीं आती है.
ऐसे पुलिस अधिकारियों को, ममता जी, आप राजीव कुमार जैसे अधिकारियों की सलाह पर चलेंगी, तो ये आपको ऐसे समुद्र में डुबो देंगे कि पता भी नहीं चलेगा कि ममता जी इस राज्य में थी या नहीं. उन्होंने धमकी देते हुए कहा : जांच एजेंसियों ने बड़े नेता माने जानेवाले चिदंबरम को नहीं छोड़ा है. आप भी नहीं बचेंगी. आपका परिवार भी नहीं बचेगा.
इडी को आपके और आपके परिवार की सारी जानकारी दी गयी है और शीघ्र ही इडी के हाथ आप तक पहुंचनेवाले हैं. ममता जी, अभी आप मुख्यमंत्री हैं, अच्छी तरह से जेल बनवा लें. एसी लगवा लें, क्योंकि आनेवाले दिनों में भ्रष्टाचार में लिप्त आपके मंत्री और विधायक उन जेलों में जानेवाले हैं.
भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि अगले चुनाव में तृणमूल सुप्रीमो की जमानत जब्त हो जायेगी. 100 सीट भी नहीं जीत पायेंगी. जनता ने आपकी असली चाल, चरित्र और चेहरा पहचान लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement