कोलकाता : राज्य के एडीजी (कानून-व्यवस्था) ज्ञानवंत सिंह ने दावा किया है कि पुलिस की लाठी से नहीं, बल्कि भाजपा सांसद अर्जुन सिंह को उनके ही समर्थकों के पत्थर से या फिर खुद गिरने से चोट लगी है. राज्य सचिवालय नवान्न भवन में संवाददाताओं से मुखातिब होते हुए ज्ञानवंत सिंह ने कहा कि पुलिस लाठी चलाती है तो सिर पर नहीं मारती, बल्कि शरीर पर मारती है.
अर्जुन सिंह को उनके ही समर्थकों द्वारा फेंके गये पत्थर से या फिर खुद गिरने की वजह से सिर पर चोट लगी है. रविवार की घटना के संबंध में ज्ञानवंत सिंह ने कहा कि एक छोटी घटना के बाद अवरोध हटाने के लिए खुद बैरकपुर के पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा मौके पर गये थे. उनके साथ अधिक पुलिस बल भी नहीं था. श्री वर्मा ने सोचा था कि पुलिस आयुक्त होने के नाते उनके अनुरोध के बाद अवरोध हटा लिया जायेगा, लेकिन हटने की बजाय वहां बमबाजी शुरू हो गयी. जिस तरीके से यह बमबाजी हुई, उससे स्पष्ट है कि वह पूर्वनियोजित थी.