कोलकाता : उच्च माध्यमिक स्कूलों की परीक्षा की तैयारी के लिए होने वाले सेलेक्शन टेस्ट अब नवंबर में लिये जायेंगे. इस साल सेलेक्शन टेस्ट में नयी प्रणाली के प्रश्न पत्र नहीं दिये जायेंगे. पूजा की छुट्टियों के बाद सेलेक्शन टेस्ट होंगे.
Advertisement
दुर्गापूजा की छुट्टियों के बाद होगा स्कूलों में सेलेक्शन टेस्ट
कोलकाता : उच्च माध्यमिक स्कूलों की परीक्षा की तैयारी के लिए होने वाले सेलेक्शन टेस्ट अब नवंबर में लिये जायेंगे. इस साल सेलेक्शन टेस्ट में नयी प्रणाली के प्रश्न पत्र नहीं दिये जायेंगे. पूजा की छुट्टियों के बाद सेलेक्शन टेस्ट होंगे. इसकी तिथि अगले सप्ताह घोषित की जायेगी. इस टेस्ट के लिए प्रश्नों के नमूने […]
इसकी तिथि अगले सप्ताह घोषित की जायेगी. इस टेस्ट के लिए प्रश्नों के नमूने काउंसिल द्वारा टेस्ट शुरू होने से पहले ही स्कूलों को जारी किये जायेंगे. इसी टेस्ट के आधार पर ही विद्यार्थी उच्च माध्यमिक की फाइनल परीक्षा में बैठ पायेंगे. यह जानकारी उच्च माध्यमिक शिक्षा पर्षद की अध्यक्ष महुआ दास ने दी.
उनका कहना है कि 2021 से विद्यार्थियों को नयी पद्धति से परीक्षा देनी होगी. इसमें क्वेश्चन कम आंसर-बुकलेट (क्यूसीएबी) नमूने के आधार पर विद्यार्थी परीक्षा देंगे. राज्य में लगभग छह हजार 500 उच्च माध्यमिक स्कूल हैं. उनमें नये फॉरमेट को अभी लागू करना संभव नहीं है. स्कूल के विद्यार्थियों की परफॉरमेंस ठीक रखने के लिए इस साल प्रश्नपत्र के साथ काउंसिल द्वारा उत्तर-पुस्तिकाएं नहीं दी जायेंगी. यह पद्धति 2021 से शुरू होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement