19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा सांसद पर हमले से गुस्‍से में कैलाश विजयवर्गीय, कहा – ‘दीदी’ ये कौन सा लोकतंत्र है आपके राज में ?

कोलकाता : बैरकपुर के भाजपा सांसद अर्जुन सिंह के ऊपर हुए हमले की भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कड़ी आलोचना की है. उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला किया है. विजयवर्गीय ने सवाल पूछा : ‘दीदी’ ये कौन से लोकतंत्र है आपके राज में ? श्री विजयवर्गीय ने कहा : बंगाल में बीजेपी नेताओं पर […]

कोलकाता : बैरकपुर के भाजपा सांसद अर्जुन सिंह के ऊपर हुए हमले की भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कड़ी आलोचना की है. उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला किया है.

विजयवर्गीय ने सवाल पूछा : ‘दीदी’ ये कौन से लोकतंत्र है आपके राज में ? श्री विजयवर्गीय ने कहा : बंगाल में बीजेपी नेताओं पर हमले बढ़ रहे हैं. पिछले तीन दिनों में तीन बड़े नेताओं पर हमले हुए. प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष, बनगांव के भाजपा के विधायक विश्वजीत दास और आज बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह पर हमले हुए हैं.

उन्होंने आरोप लगाया, अब पुलिस भी तृणमूल कांग्रेस के साथ है. अब पुलिस अधिकारी भी भाजपा नेताओं पर खुलेआम डंडे बरसाने लगे हैं. उत्तर 24 परगना इलाके के श्यामबाजार में भाजपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठी चलाई. पुलिस कमीशनर मनोज वर्मा ने सांसद अर्जुन सिंह के सिर पर डंडा मारकर उन्हें घायल कर दिया. इस तरह की कार्रवाई असहनीय है.

श्री विजयवर्गीय ने ट्वीट में घायल भाजपा सांसद अर्जुन सिंह की तस्वीरें भी पोस्ट की हैं, जिनमें श्री सिंह घायल होकर अस्पताल में पड़े हैं तथा उनकी तोड़फोड़ की गयी गाड़ी की तस्वीर भी पोस्ट की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें