कोलकाता : 73वें स्वतंत्रता दिवस के पहले कलकत्ता हाइकोर्ट के प्रधान मुख्य न्यायाधीश खोट्टाथिल भास्करन नायर राधाकृष्णन और हाइकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल रवींद्र सामनत ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इस वर्ष जनवरी से 31 जुलाई तक कलकत्ता हाइकोर्ट में 29300 मामलों का निपटारा किया गया.
कलकत्ता हाइकोर्ट के प्रधान मुख्य न्यायाधीश खोट्टाथिल भास्करन नायर राधाकृष्णन ने बताया कि मात्र 41 न्यायाधीशों को लेकर इतने मामलों की सुनवाई इतनी जल्द करना एक बड़ी चुनौवती थी. इस दौरान हाइकोर्ट में कुल 32206 मामले थे जो पिछली बारी की तुलना में काफी कम है. इस दौरान अंडमान निकोबार के साथ राज्यभर की निचली अदालतों में भी मामलों की सुनवाई त्वरीत गति से हुई. लोक अदालतों में 40837 मामलों का निपटारा हुआ.