लापरवाही : फिर नियमों की अनदेखी बना हादसे का कारण
घटना गरियाहाट इलाके में हुई
कोलकाता :गत महीने टालीगंज इलाके में चलती बस के बाहर हाथ बाहर निकालकर सफर करना एक यात्री के लिए महंगा साबित हुआ था. सड़क किनारे निर्माणाधीन इमारत के एक पिलर से टकराकर यात्री का हाथ कटकर शरीर से अलग हो गया था. एक बार फिर ट्रैफिक नियमों की अनदेखी हादसे का कारण बना. गरियाहाट इलाके में एक हादसा हुआ, जहां चलती बस के फूट बोर्ड पर खड़े होकर सफर कर रहे एक यात्री, दो बसों की आगे निकलने की होड़ मेें हादसे का शिकार बन गये.
हादसे में उनके दोनों कान और हाथ की एक अंगुली कट गयी. घटना शुक्रवार की सुबह करीब 9.40 बजे की है. घटना के बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. साथ ही दोनों बसों को जब्त करने के साथ चालकों को हिरासत में ले लिया गया.
कब और क्या हुआ : शुक्रवार की सुबह को ढाकुरिया इलाके के निवासी समीर पाल (65) रूट नंबर 212 की एक निजी बस के फूट बोर्ड पर खड़े होकर सफर कर रहे थे. गरियाहाट मोड़ के पास आरबी एवेन्यू से बस के गुजरने के दौरान रूट नंबर 3सी/2 एक निजी बस ओवरटेक की कोशिश करने लगी. दोनों बसों में आगे निकलने की होड़ शुरू हो गयी. इसी क्रम में समीर दूसरे बस से टकरा गये और उनका एक कान कट गया. नीचे गिरते ही वे काफी दूर घसीटते चले गये और उनका दूसरा कान और एक हाथ की एक अंगुली कट गयी.
किसी तरह से उनकी जान बच पायी. पुलिस ने दोनों बसों को तुरंत रोका और कब्जे में लिया. दोनों बसों के चालकों को हिरासत में ले लिया. घायल वृद्ध को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उनके परिजन उन्हें अन्य निजी अस्पताल मेें चिकित्सा के लिए ले गये.