कोलकाता : सियालदह जा रही कल्याणी सीमांत लोकल के महिला डिब्बे में एक युवक ने महिला यात्री पर चाकू से हमला कर दिया गया. यह घटना गुरुवार रात आठ बजे के आसपास की है. जख्मी पीड़िता का नाम अनिमा साहू (32) है. उसे कल्याणी जेएनएम अस्पताल में दाखिल कराया गया है.
जानकारी के अनुसार, महिला डिब्बे में आरोपी युवक सवार हो गया. महिला यात्री ने युवक से कहा कि वह महिला डिब्बे में यात्रा न करें और अगले स्टेशन पर उतर जायें. यह सुनते ही युवक बौखला उठा और चाकू से हमला कर दिया. पीड़िता का घर कंचरापाड़ा में है. युवक ने महिला को कई बार चाकू मारा.
पीड़िता की चीख सुन कर महिला यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. इससे पहले आरोपी को कोई पकड़ सकता, वह ट्रेन से कूद गया. अगले स्टेशन पर पीड़िता को उतार कर अस्पताल में दाखिल कराया गया. खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस ने बताया कि पीड़िता अभी बयान देने की हालत में नहीं है. पीड़िता के स्वस्थ होते ही बयान लिया जायेगा.