अंडाल : काजोड़ा क्षेत्र के आठ कोलियरी, दो पैच और एक ओसीपी में स्थानीय तृणमूल कांग्रेस के झंडे तले ठेका श्रमिकों ने कार्य ठप कर अपनी वेतन बढ़ोतरी की मांग पर प्रदर्शन किया, जबकि माधवपुर पैच से उत्पादित कोयला रियल काजोड़ा साइडिंग जाने के रास्ते में ठेकाकर्मियों ने प्रदर्शन किया और उसे रोक रखा. उधर खास काजोड़ा के बालू वाहन को भी रोक दिया गया.
Advertisement
काजोड़ा में कोलियरी के श्रमिकों ने किया प्रदर्शन
अंडाल : काजोड़ा क्षेत्र के आठ कोलियरी, दो पैच और एक ओसीपी में स्थानीय तृणमूल कांग्रेस के झंडे तले ठेका श्रमिकों ने कार्य ठप कर अपनी वेतन बढ़ोतरी की मांग पर प्रदर्शन किया, जबकि माधवपुर पैच से उत्पादित कोयला रियल काजोड़ा साइडिंग जाने के रास्ते में ठेकाकर्मियों ने प्रदर्शन किया और उसे रोक रखा. उधर […]
घटना के संबंध में तृणमूल कांग्रेस के ठेका श्रमिकों का नेतृत्व दे रहे चंडी चटराज ने बताया, ईसीएल काजोड़ा प्रबंधन के साथ हम लोगों ने श्रमिकों की वेतन बढ़ोतरी के संबंध में कई बार बातचीत एरिया कॉन्फ्रेंस हॉल में किया, परंतु काजोड़ा एरिया महाप्रबंधक एवं ठेकेदार द्वारा श्रमिकों का वेतन नहीं बढ़ाया जा रहा है, जिसके चलते हताश श्रमिकों ने आज फिर आंदोलन का रास्ता चुन कर काजोड़ा एरिया के सभी कोलियरी को तीन घंटे में काम बंद किया.
जोड़ा एरिया महाप्रबंधक ने ठेका श्रमिकों को आश्वस्त किया था कि 2013 में जो वेतन कोल इंडिया द्वारा लागू हुआ था उस नियम के अनुसार ठेका श्रमिकों को दिया जायेगा, जो 469 रुपये से लेकर 554 रुपये था, जो चार श्रेणी में विभक्त था,
जोकि अगस्त में लागू करने की बात थी और सितंबर में 2018 में जो कोल इंडिया द्वारा निर्धारित ठेका श्रमिकों का वेतन तय हुआ था, जो 787 रुपये से 877 रुपये चार श्रेणी में विभक्त थे देने की बात थी, परंतु ठेका श्रमिक की आवाज काजोड़ा प्रबंधन नहीं सुनी और आज बाध्य हो एरिया का कार्य पूरी तरह ठप करना पड़ा.
12:00 बजे के करीब एरिया कॉन्फ्रेंस हॉल में श्रमिक संगठन काजोड़ा ठेका श्रमिक एवं ठेकेदार सहित प्रबंधन के अधिकारी की बैठक हुई. एरिया महाप्रबंधक एनके शाह ने कहा कि फैसला सोमवार तक हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement