19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘दीदी के बोलो’ कैंपेन में तीन बेस्ट वीडियो मैसेज होंगे पुरस्कृत

कोलकाता : जनसंपर्क बढ़ाने के लिए तृणमूल कांग्रेस संचालित दीदी के बोलो कैंपेन चलानेवाले ट्वीटर एडमिनिस्ट्रेटर (अकाउंट) की ओर से बताया गया है कि कैंपेन में शामिल थ्री बेस्ट वीडियो मैसेज को पुरस्कृत किया जाएगा. साथ ही तीन अन्य बेहतरीन वीडियो को सरपराइज प्राइज भी दिया जाएगा. दीदी के बलो कैंपेन के ट्वीटर हैंडल पर […]

कोलकाता : जनसंपर्क बढ़ाने के लिए तृणमूल कांग्रेस संचालित दीदी के बोलो कैंपेन चलानेवाले ट्वीटर एडमिनिस्ट्रेटर (अकाउंट) की ओर से बताया गया है कि कैंपेन में शामिल थ्री बेस्ट वीडियो मैसेज को पुरस्कृत किया जाएगा. साथ ही तीन अन्य बेहतरीन वीडियो को सरपराइज प्राइज भी दिया जाएगा.

दीदी के बलो कैंपेन के ट्वीटर हैंडल पर दावा किया गया है कि कैंपेन को जबरदस्त सफलता मिल रही है. केवल पहले तीन दिनों में ही राज्य के तीन लाख लोगों ने विभिन्न माध्यमों से रजिस्ट्रेशन किया है. ट्वीटर हैंडल पर भी फॉलोअरों की संख्या 2126 तक पहुंच गयी है, जो कैंपेन की सफलता को दर्शाता है.
चुनाव पूर्व ही चुनावी मूड
वैसे, तो राज्य में अभी कोई चुनाव नहीं है, लेकिन तृणमूल कांग्रेस के राजनीतिक सलाहकार चुनावी विशेषज्ञ व रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने तृणमूल कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं को जनता के बीच ला दिया है. इसका नतीजा यह है कि दीदी के बोलो कैंपेन के सफल बनाने के लिए पार्टी के शीर्ष नेता, मंत्री, विधायक, पार्षद एवं जिला परिषद सदस्य सहित ब्लॉक स्तर के नेता सुबह से शाम तक जनसंपर्क अभियान के तहत लोगों से मिलने के लिए पसीना बहा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें