कोलकाता: पुलिस ने एक चप्पल के जरिये चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया. घटना न्यू अलीपुर इलाके की है. आरोपी का नाम शेख राकेश (19) है. वह मूल रूप से दक्षिण 24 परगना जिले के दोलाहाट थाना अंतर्गत नौ नंबर घेरी मिलन मोड़ का रहनेवाला है.
बताया जा रहा है कि बुधवार देर रात करीब 2.30 बजे शीतलातला रोड स्थित मकान में रहनेवाले अरिंदम चटर्जी ने डॉयल 100 पर फोन करके पुलिस को अपने घर में चोरी और चोर की जानकारी दी. सूचना मिलते ही न्यू अलीपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. वहां पता चला कि अरिंदम अपने कमरे में सो रहे थे, तभी एक आवाज से उनकी नींद टूटी. उन्होंने देखा कि कमरे में एक दुबला-पतला शख्स उनके कमरे में इधर-उधर घूम रहा है. भयभीत होकर वह कमरे से बाहर भागे. तब तक वह शख्स भी गायब हो गया. जब वे वापस कमरे आये तो उन्होंने देखा कि उनके बिस्तर पर रखे दो मोबाइल और कुछ नकदी गायब हैं. उन्होंने पूरे घर के दूसरे हिस्सों में जाकर उस शख्स को ढूंढ़ना शुरू कर दिया. इस क्रम में उन्होंने देखा कि छत से जमीन तक गये सीवर की पाइप से वही शख्स उतर रहा था.
उन्होंने तुरंत डायल 100 पर फोन किया, जिसके बाद न्यू अलीपुर थाने के प्रभारी अमित शंकर मुखर्जी के नेतृत्व पुलिस जांच में जुट गयी. जांच के बाद पुलिस को पता चला कि जिस कमरे में अरिंदम सो रहे थे, उसकी खिड़की तोड़कर वह चोर अंदर घुस आया था. सीवर पाइप के सहारे ही वह खिड़की तक तक पहुंचा था. अरिंदम के घर से एक चप्पल बरामद की गयी. पुलिस को समझते देर नहीं लगी कि चोर आसपास ही होगा. तुरंत इलाके में गश्त लगानेवाली पुलिस की टीम को अलर्ट किया गया. खोजबीन के बाद न्यू अलीपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर एक दुबला-पतला युवक सोया हुआ नजर आया. उसके पैर में एक ही चप्पल थी. दूसरी चप्पल अरिंदम के घर से मिली थी. पुलिस को समझते देर नहीं लगी कि यह वही शख्स है, जो अरिंदम के घर में घुसा था.
पुलिस ने बताया कि पूछताछ करने के बाद आरोपी ने अपना असली परिचय बताया. उसके ठिकाने पर छापेमारी कर पुलिस ने दोनों मोबाइल सहित 22 मोबाइल बरामद कर लिये. आरोप है कि पहले भी आरोपी कुछ घरों में चोरी कर चुका है. पुलिस उन मामलों की जानकारी एकत्रित करने में जुट गयी है.