कोलकाता : बड़ाबाजार इलाके में अवैध रूप से नकदी लेनदेन के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. मंगलवार को कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बड़ाबाजार इलाके मेें 78 लाख रुपये के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया. आरोपियों के नाम अमजद खान (30) और शेख अली (32) बताये गये हैं. दोनों चेन्नई के रहने वाले हैं.
Advertisement
बड़ाबाजार से 78 लाख रुपये के साथ दो गिरफ्तार
कोलकाता : बड़ाबाजार इलाके में अवैध रूप से नकदी लेनदेन के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. मंगलवार को कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बड़ाबाजार इलाके मेें 78 लाख रुपये के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया. आरोपियों के नाम अमजद खान (30) और शेख अली (32) बताये गये हैं. दोनों […]
जानकारी के अनुसार, एसटीएफ को मुखबिरों से बड़ाबाजार इलाके में अवैध रूप से बड़ी मात्रा में नकदी की लेनदेन की सूचना मिली थी. इसके मद्देनजर पुलिस सादे लिबास में इलाके पर नजर रख रही थी. जोड़ासांको थाना अंतर्गत राॅयल होटल के ठीक विपरीत ताराचंद दत्ता स्ट्रीट के पास दो लोगों की संदिग्ध गतिविधियों को देखकर उनसे पूछताछ की गयी.
संदेह होने पर उनके बैग की तलाशी ली गयी, जिसमें 78 लाख रुपये मिले. नकदी से संबंधित कोई वैध दस्तावेज उनके पास नहीं था. आरोपियों से पूछताछ कर पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वे इतने रुपये कहां से लाये और रुपयों का क्या करने वाले थे.
इससे पहले 16 जुलाई को बड़ाबाजार इलाके से 39 लाख रुपये सहित सजन शर्मा (54) नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. 20 जुलाई को 30.29 लाख रुपये के साथ मनीष कुमार खत्री (29) और 18 जुलाई को करीब 11.32 लाख रुपये के साथ दो लोगों को बड़ाबाजार इलाके से गिरफ्तार किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement