कालचीनी : ‘प्रभात खबर’ अखबार में रविवार को खबर प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन के प्रतिनिधि बनकर कालचीनी बीडीयो भूषण शेरपा चिकित्सा के अभाव में बेबस श्रमिक परिवार से मिलने अलीपुरद्वार जिले के कालचीनी ब्लॉक अंतर्गत एकमात्र बंद पड़े मधु चाय बागान पहुंचे.
Advertisement
कालचीनी: बदहाल श्रमिक परिवार की मदद के लिए पहुंचे बीडीओ
कालचीनी : ‘प्रभात खबर’ अखबार में रविवार को खबर प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन के प्रतिनिधि बनकर कालचीनी बीडीयो भूषण शेरपा चिकित्सा के अभाव में बेबस श्रमिक परिवार से मिलने अलीपुरद्वार जिले के कालचीनी ब्लॉक अंतर्गत एकमात्र बंद पड़े मधु चाय बागान पहुंचे. कालचीनी बीडीओ भूषण शेरपा ने परिवार से जानकारी लेने के बाद […]
कालचीनी बीडीओ भूषण शेरपा ने परिवार से जानकारी लेने के बाद जल्द से जल्द उनकी मदद करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि अखबार के माध्यम से जिलाधिकारी को जानकारी मिली कि कालचीनी प्रखंड के बंद मधु चाय बागान में एक श्रमिक परिवार चिकित्सा के अभाव में लाचार है. उस परिवार का बड़ा बेटा दिव्यांग है.
पिता का हाथ खराब होने के कारण उनसे कुछ काम नहीं होता और मां उस परिवार को चलाने वाली एकमात्र सहारा थी. मां भी विगत कुछ माह से घर में बीमार पड़ी है. मां ट्यूमर रोग से ग्रसित होकर चिकित्सा के अभाव में जिंदगी जीने की लड़ाई लड़ रही है. जिससे घर की आर्थिक स्थिति खराब हो गयी है.
उन्होंने कहा कि यह खबर रविवार सुबह अखबार के माध्यम से देखने के बाद जिला शासक के निर्देशानुसार हम बंद मधु चाय बागान के श्रमिक परिवार के पास जायजा लेने पहुंचे.
परिवार को देखने के बाद काफी दुख हुआ. उन्होंने कहा कि इन श्रमिक परिवारों के लिए आदिवासी विकास परिषद टास्क फोर्स की ओर से तीन लाख नौ हजार रुपये का घर निर्माण कार्य किया जा रहा है. बीडीओ ने परिवारवालों को मुख्यमंत्री रिलीफ फंड से इलाज के लिए राशि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है. उन्होंने इलाज के लिए सरकारी सहायता प्रदान करने में मदद की बात कही.
दूसरी ओर खबर देखने के बाद रविवार को कालचीनी के समाजसेवी राजीव शर्मा बंद मधु चाय बागान की पीड़ित श्रमिक परिवार के पास पहुंचे. उन्हें देखने के बाद समाजसेवी ने सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया. समाजसेवी राजीव शर्मा ने बताया कि खबर के माध्यम से श्रमिक परिवार के पास मदद के लिए पहुंचा हूं. उन्होंने कहा कि परिवार का हालत बेहद ही दयनीय है. इनके लिए जल्द से जल्द इलाज की व्यवस्था करने की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement