कोलकाता : यादवपुर विश्वविद्यालय के पास से कोलकाता पुलिस के नारकोटिक्स विभाग ने गांजा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके नाम अब्बासुद्दीन लस्कर और असगर मिस्त्री बताये गये हैं. दोनों दक्षिण 24 परगना जिला के जयनगर इलाके के निवासी हैं. आरोपियों के कब्जे से 4.3 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है.
Advertisement
जेयू के पास गांजा के साथ दो गिरफ्तार
कोलकाता : यादवपुर विश्वविद्यालय के पास से कोलकाता पुलिस के नारकोटिक्स विभाग ने गांजा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके नाम अब्बासुद्दीन लस्कर और असगर मिस्त्री बताये गये हैं. दोनों दक्षिण 24 परगना जिला के जयनगर इलाके के निवासी हैं. आरोपियों के कब्जे से 4.3 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है. पुलिस […]
पुलिस ने बताया है कि आरोपी मुख्य रूप से यादवपुर विश्वविद्यालय और यादवपुर इलाके के अन्य कॉलेजों के विद्यार्थियों को गांजा बेचा करते थे. उनका यह धंधा पिछले तीन-चार महीनों से जारी था. मुखबिरों से नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों को इसकी भनक मिली और शनिवार की रात करीब 8 बजे यादवपुर विश्वविद्यालय के गेट नंबर दो के पास दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.
आरोपियों के खिलाफ यादवपुर थाना में 20(बी)(2)(बी)/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. इसकी पुष्टि कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी ने की है.
पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि महानगर स्थित कॉलेजों और स्कूलों के विद्यार्थियों को ड्रग्स बेचनेवालों के खिलाफ नारकोटिक्स विभाग लगातार अभियान चला रहा है. गत गुरुवार को भी बेनियापुकुर इलाके से 50 ग्राम ब्राउन सुगर के साथ असगर हुसैन उर्फ मनु (46) और अरशद हुसैन (40) को गिरफ्तार किया गया था.
दोनों पर आरोप है कि वे कॉलेजों और स्कूलों के विद्यार्थियों को ड्रग्स बेचते थे. आरोपियों से पूछताछ द्वारा पुलिस उन विद्यार्थियों का पता लगा रही है जो उनसे ड्रग्स खरीदते थे. उनका पता लगने के बाद पुलिस अभिभावकों की मदद से नशे के आदी हो चुके विद्यार्थियों की चिकित्सा व काउंसिलिंग कराने पर जोर देगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement