कोलकाता: पश्चिम बंगाल के बेहाला इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक परिवार दो दिनों तक बुजुर्ग महिला के शव के साथ रह रहा था. इस दौरान ये लोग सामान्य दिनचर्या जीते रहे. जब आसपास के लोगों को दुर्गन्ध का अहसास हुआ तब जाकर उन्होंने पुलिस को सूचना दी.
Advertisement
कोलकाता: 82 साल की बुजुर्ग महिला की लाश के साथ दो दिन तक फ्लैट में रहे बाप-बेटी
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के बेहाला इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक परिवार दो दिनों तक बुजुर्ग महिला के शव के साथ रह रहा था. इस दौरान ये लोग सामान्य दिनचर्या जीते रहे. जब आसपास के लोगों को दुर्गन्ध का अहसास हुआ तब जाकर उन्होंने पुलिस को सूचना दी. आर्थिक तंगी से […]
आर्थिक तंगी से गुजर रहा है परिवार
बताया जाता है कि कोलकाता के बेहाला में सुर्सना स्थित फ्लैट में 80 वर्षीय रबीन्द्रनाथ अपनी पत्नी छाया (82) वर्ष और बेटी निलांजना के साथ रहते हैं. इनका एक बेटा भी था जिसकी इसी साल फरवरी महीने में मौत हो गई. आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि परिवार गंभीर रुप से आर्थिक तंगी से जूझ रहा है.
पड़ोसियों ने पुलिस को दी सूचना
जानकारी के मुताबिक पड़ोसियों को दुर्गन्ध महसूस हुआ तो उन्होंने पुलिस को फोन किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने देखा कि फ्लैट में एक बुजुर्ग महिला की लाश पड़ी है और बाप-बेटी अपनी सामान्य दिनचर्या में व्यस्त हैं. पूछताछ हुई तो बेटी निलांजना ने बताया कि उनकी मां काफी दिनों से बीमार थी लेकिन पैसों की कमी की वजह से इलाज नहीं हो पाया और दो दिन पहले ही उनकी मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि बॉडी मिलने से तकरीबन 48 घंटे पहले ही छाया की मौत हो गई थी. पुलिस अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
इन्हीं परिस्थितियों में मरा था बेटा
बताया जाता है कि कुछ महीने पहले इसी परिवार के 47 वर्षीय देवाशीष की मौत भी इन्हीं परिस्थितियों में हुई थी. उस समय भी फ्लैट से दुर्गन्ध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी थी. उस समय भी परिवार देवाशीष के शव के साथ दो दिनों तक सामान्य दिनचर्या जीता रहा था. पड़ोसियों का कहना है कि परिवार काफी गरीब है और समाज को इनकी मदद करने के लिए आगे आना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement