कालियागंज : राज्य सरकार व कालियागंज कॉलेज के संयुक्त प्रयास से एक साल पहले लगभग पांच लाख रुपए की लागत से वर्षा जल संरक्षण की व्यवस्था की गयी. इससे आज जहां एक ओर चारों ओर पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है.
Advertisement
वर्षा जल संरक्षण में कालियागंज कॉलेज बना मिसाल
कालियागंज : राज्य सरकार व कालियागंज कॉलेज के संयुक्त प्रयास से एक साल पहले लगभग पांच लाख रुपए की लागत से वर्षा जल संरक्षण की व्यवस्था की गयी. इससे आज जहां एक ओर चारों ओर पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. वहीं कालियागंज कॉलेज में हजारो लीटर पानी बिना किसी खर्च के मिट्टी के […]
वहीं कालियागंज कॉलेज में हजारो लीटर पानी बिना किसी खर्च के मिट्टी के नीचे बने टैंकों में संरक्षित है. इससे कॉलेज परिसर में लगे पौधों की सिंचाई भी हो रही है. साथ ही इसे विशुद्ध कर पेयजल के तौर पर इस्तेमाल भी किया जा रहा है. वह भी बिना बिजली खपत के.
कॉलेज के प्राचार्य ने कहा कि इस तरह का प्रयास जिले में पहली बार की गयी है. इससे कॉलेज में खपत होने वाली पानी के लिए बिजली का बिल चुकाना नहीं पड़ता है. वहां छात्रछात्राओं का कहना है कि कॉलेज प्रबंधन के इस पहल से उन्हें कुछ नया सीखने को मिला.
यहां मिट्टी के नीचे बने बड़ी बड़ी टंकियों में बारिश का पानी संरक्षित किया जाता है. इससे जहां एक ओर भूगर्भस्थ जलस्तर बढ़ता है. वहीं कॉलेज में इस्तेमाल में आने वाला तमाम पानी इसी बारिश के पानी से हो जाता है. यहां तक कि इसके लिए बिजली की भी जरुरत नहीं होती है. कालियागंज के रसायन विभाग प्रमुख प्रोफेसर डॉक्टर संतु चक्रवर्ती ने कहा कि जिस तरह से दुनिया में में जलसंकट गहरा रहा है. इस स्थिति में कालियागंज कॉलेज जिले के अन्य कॉलेजों के लिए एक मिसाल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement