कोलकाता : कोलकाता पुलिस के पूर्व आयुक्त राजीव कुमार को कलकत्ता हाइकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. हाइकोर्ट ने राजीव कुमार की गिरफ्तारी पर रोक की समय सीमा को 22 जुलाई तक बढ़ा दी है. इससे पहले, 10 जुलाई तक राजीव कुमार की गिरफ्तारी पर रोक का आदेश दिया गया था. अब इस मामले में अदालत 15 जुलाई से सुनवाई शुरू करेगी. मंगलवार को राजीव कुमार ने कोलकाता में रहने की अदालत की शर्त में राहत देने का आवेदन किया था. हालंकि इस आवेदन पर न्यायाधीश आशा अरोड़ा ने कोई निर्देश नहीं दिया है.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले 18 जून को सारधा चिटफंड घोटाले की जांच कर रही सीबीआइ को बड़ा झटका लगा था. हाइकोर्ट ने तत्काल सुनवाई के लिए सीबीआइ की ओर से दाखिल की गयी याचिका को खारिज कर दी थी. सीबीआइ ने राजीव कुमार के मामले में तत्काल सुनवाई की मांग की थी. अदालत ने कहा था कि इस मामले की सुनवाई तय तारीख यानी दो जुलाई होगी. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) ने सात जून को पूर्व कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार से करोड़ों रुपये के सारधा चिटफंड घोटाले के मामले में चार घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की थी.