– लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात कर भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने की शिकायत
कोलकाता : बैरकपुर के भाजपा के सांसद अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव में बुरी तरह पराजित होने के बाद मुख्यमंत्री उनका और उनके परिवार के सदस्यों का इनकाउंटर कराने की साजिश रच रही है. बैरकपुर के सीपी को निर्देश दिया गया है कि किसी ने किसी मामले में उन्हें फंसा कर उन्हें गिरफ्तार किया जाये. चुनाव के पहले से ही उन्हें फंसाने की साजिश रची जा रही है.
उन्होंने कहा कि बंगाल में उनके खिलाफ साजिश व भाजपा सांसदों पर लगातार हो रहे हमले के खिलाफ ही भाजपा सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात कर बंगाल में भाजपा सांसदों पर हो रहे अत्याचार का मुद्दा उठाया तथा उनसे न्याय की मांग की. भाजपा सांसदों के प्रतिनिधिमंडल में भाजपा के महासचिव व बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष, बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री देवश्री चौधरी सहित कुल 18 सांसद उपस्थित थे.
लोकसभा में प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने शून्यकाल में कहा कि बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह पर जानलेवा हमले हो रहे हैं. चुनाव प्रचार के दौरान उनके साथ-साथ 10 उम्मीदवारों पर जानलेवा हमले किये गये थे. असम के मंत्री व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के साथ-साथ राज्यसभा सांसद रूपा गांगुली पर भी हमले हुए थे.
उन्होंने कहा कि जब सांसदों पर जानलेवा हमले हो रहे हैं, तो आमलोगों की क्या हालत है. इसे समझा जा सकता है. उन्होंने कहा कि भाजपा के 158 कार्यकर्ता अब भी घायल हालत में अस्पताल में भर्ती हैं. पुलिस भी सत्तारूढ़ दल के साथ साजिश में शामिल है. उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की कि वे राज्य में हिंसा बंद करने के लिए कदम उठाये.