बनगांव. कोलकाता पुलिस के कांस्टेबल पद की भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में धोखाधड़ी करनेवाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उत्तर 24 परगना के गाइघाटा और गोपालनगर थाने क्षेत्र से सभी आरोपी दबोचे गये हैं. जानकारी के मुताबिक, रविवार को राज्य के विभिन्न जगहों पर परीक्षा आयोजित हुई थी. दूसरी जगहों के साथ-साथ गाइघाटा में भी कोलकाता पुलिस में भर्ती के लिए लिखित परीक्षा थी. उस परीक्षा के दौरान पुलिस को धोखाधड़ी करनेवाले एक गिरोह का पता चला. जो परीक्षा केंद्र पर ब्लूटूथ हेडफ़ोन और कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट इस्तेमाल करने के आरोप मिले. परीक्षा केंद्र पर उन्हें नकल पहुंचाने के आरोप में कईयों को गिरफ्तार किया गया है. इस तरह से गाइघाटा थाने की पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया. वहीं गोपालनगर से एक को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों के पास से ब्लूटूथ डिवाइस और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद किये गये हैं. गिरफ्तार सभी नादिया और बर्दवान के रहने वाले हैं. जो रविवार को चांदपाड़ा बानी विद्याबिथी, गाइघाटा हाई स्कूल और गोलबथान हाई स्कूल में परीक्षा देने आये थे. आरोप है कि वे कई तरह के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर परीक्षा केंद्र में घुसे थे. पता चलने पर स्कूल अधिकारियों ने पुलिस को बताया. पुलिस ने तलाशी ली और उन्हें बरामद कर लिया. परीक्षार्थियों से पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला कि इसके पीछे एक बड़ा गिरोह है. वे अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर जाकर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से प्रश्नों के जवाब देते थे. इस गैंग के लोगों ने कई परीक्षार्थियों को पैसे के बदले प्रश्नों के जवाब देकर मदद की थी. उस गैंग के कई लोग बाहर से परीक्षार्थियों की मदद कर रहे थे. उन्हें भी पुलिस ने गिरफ्तार किया. इसके साथ ही गोपालनगर थाने की पुलिस ने सौविक विश्वास नाम के एक और युवक को गोपालनगर के एक एग्जाम सेंटर में मोबाइल फोन ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक नदिया के हांसखाली का निवासी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

