कोलकाता. बेलियाघाटा थानाक्षेत्र के चावल पट्टी रोड में एक शख्स से लीकर लाइसेंस का नाम ट्रांसफर कराने के नाम पर 13.20 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है. पीड़ित विश्वजीत देबनाथ ने पांच लोगों के खिलाफ बेलियाघाटा थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने अपने झांसे में लेकर शराब का लाइसेंस आरोपी अमिताभ हाल्दार के नाम से पीड़ित के नाम पर ट्रांसफर कराने का वादा किया और नोटरी सेल एग्रीमेंट भी दिखाया. इसके बाद बैंक ट्रांसफर और नकद के माध्यम से उन्होंने पीड़ित से कुल 13 लाख 20 हजार रुपये ले लिये. बाद में विश्वजीत को पता चला कि आरोपियों द्वारा दिखाये गये सभी दस्तावेज फर्जी थे. न तो लाइसेंस का नामांतरण किया गया और न ही पैसे लौटाये गये, जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत की. बेलियाघाटा थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर और आरोपियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

