कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी में बीटेक के छात्रों के लिए 90 प्रतिशत डोमीसाइल कोटा रहेगा. यह नियम इसी शिक्षण सत्र से लागू किया जायेगा. इस नियम के अनुसार केवल बंगाल में रह रहे छात्रों को ही इसमें दाखिला दिया जायेगा. उनका 90 प्रतिशत कोटा रहेगा. राज्य के उच्च शिक्षा विभाग ने यह तय किया है कि यह कोटा इसी सत्र से लागू किया जायेगा.
Advertisement
जेयू में इसी सत्र से बीटेक में डोमीसाइल कोटा लागू होगा
कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी में बीटेक के छात्रों के लिए 90 प्रतिशत डोमीसाइल कोटा रहेगा. यह नियम इसी शिक्षण सत्र से लागू किया जायेगा. इस नियम के अनुसार केवल बंगाल में रह रहे छात्रों को ही इसमें दाखिला दिया जायेगा. उनका 90 प्रतिशत कोटा रहेगा. राज्य के उच्च शिक्षा विभाग ने यह तय किया है […]
यूनिवर्सिटी में बीटेक के 16 कोर्स की सुविधा है. इसको लेकर कुछ शिक्षाविदों को आपत्ति है. उनका कहना है कि जो किसी कारण से बंगाल से बाहर चले गये थे या अभी वापस आ गये हैं, उनको दाखिला क्यों नहीं दिया जायेगा. इस विषय में डब्ल्यूबीजेइइ बोर्ड के चेयरमैन मलयेन्दु साहा ने कहा कि उच्च शिक्षा विभाग द्वारा एक अधिसूचना उनके कार्यालय में भेजी गयी है. इस नियम को इसी सत्र से लागू किया जायेगा.
इस कोटा में किसका दाखिला होगा, इसके लिए काैन उपयुक्त हैं, इसका खुलासा जेइइ 2019 की सूचना बुलेटिन में किया गया है. इसमें वही आयेंगे, जो गत 10 सालों से लगातार पश्चिम बंगाल में रह रहे हों. उनके 10 साल की अवधि 31.12.2018 तक पूरी हो जानी चाहिए. जिन छात्रों के अभिभावकों का स्थायी पता बंगाल के अंदर होगा, वही दाखिले के लिए योग्य होंगे. हालांकि 2018 तक जादवपुर यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग सीट के लिए सभी राज्यों के सामान्य श्रेणी के छात्र दाखिला ले सकते थे.
अब इस नियम में बदलाव से शिक्षाविदों को आपत्ति है. उनका कहना है कि जेइइ फाॅर्म छात्रों द्वारा भरे जाने के बाद इस कोटा को शुरू करने की घोषणा की गयी है. इसको लेकर जेइइ परीक्षार्थियों को भी आपत्ति या विवाद हो सकता है. ध्यान रहे, जादवपुर यूनिवर्सिटी की फैकल्टी काउंसिल द्वारा गत वर्ष यह प्रस्ताव दिया गया था. अब राज्य सरकार ने इस पर सहमति देते हुए इसी सत्र से डोमीसाइल कोटा से दाखिला देने की बात कही है. इस कोटा में 90 प्रतिशत सीटें (डोमीसाइल कोटा) होंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement