योग ट्रेनिंग सेंटर व दक्ष ट्रेनर की है कमी
Advertisement
स्कूलों में योग शिक्षा अनिवार्य करे सरकार
योग ट्रेनिंग सेंटर व दक्ष ट्रेनर की है कमी हावड़ा : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) पर देशभर में योग अभ्यास किया गया, लेकिन अभी भी अधिकांश लोग योग से दूर हैं. लोगों का कहना है कि स्वस्थ शरीर के लिए योग जरूरी है, लेकिन दक्ष ट्रेनर की कमी और योग के लिए ट्रेनिंग सेंटर […]
हावड़ा : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) पर देशभर में योग अभ्यास किया गया, लेकिन अभी भी अधिकांश लोग योग से दूर हैं. लोगों का कहना है कि स्वस्थ शरीर के लिए योग जरूरी है, लेकिन दक्ष ट्रेनर की कमी और योग के लिए ट्रेनिंग सेंटर नहीं होने से योग में रुचि रखने वालों की परेशानी बढ़ जाती है. लोगों का कहना है कि जिस तरह से सरकार ने स्कूलों में मिड डे मील शुरू किया है, उसी तरह योग की कक्षाएं भी शुरू करे जिससे बच्चों में योग के प्रति रुचि बढ़े.
शहर में जिम की संख्या बढ़ती जा रही है, लेकिन योग के लिए ट्रेनिंग सेंटर का अभाव है. जीवन में योग कितना जरूरी है, इस संंबंध में शहर के श्री शांति विद्यालय में उपस्थित लोगों से बातचीत की गयी.
ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि सिर्फ एक दिन योग करने से कुछ नहीं होगा, लेकिन लोगों में योग के प्रति जागरूकता बढ़ रही है, यह अच्छी बात है. केंद्र सरकार की योग के प्रति जागरूकता यह स्वागत योग्य है. चुलबुल गुप्ता ने कहा कि सिर्फ दिखावे के लिए योग करने से कोई फायदा नहीं होगा. इसकी शुरुआत स्कूलों से होनी चाहिए, ताकि बच्चों में यह आदत बन जाये. आनंद कुमार सिंह ने कहा कि योग का इतिहास सदियों पुराना है और लेकिन केंद्र सरकार भी इसके प्रति काफी गंभीर दिख रही है.
मिड डे मील की तरह योग को भी स्कूलों में अनिवार्य किया जाये. अशोक सिंह ने कहा कि 65 वर्ष की उम्र में प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी स्वस्थ हैं, इसका एक की कारण है कि वह नियमित योग करते हैं. चंद्रदेव चौधरी ने कहा कि रोज आधे घंटे योग करना भी शरीर के लिए लाभदायक है. संतोष कुमार तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अथक प्रयासों से ही 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया गया.
अगर हमें स्वस्थ रहना है तो योग करना जरूरी है. आनंद शंकर मिश्रा ने कहा कि मुझे कार्डियक समस्या हुई थी. पिछले 15 सालों से योग कर रहा हूं, अभी स्वस्थ हूं. भृगुनाथ पाठक ने कहा कि योग से शरीर, मन और आत्मा का संबंध है. योग हम सभी को निरोग रखता है. इस मौके पर भूपेंद्र वर्मा, मोहम्मद शमीम, कपिलदेव सिंह, कमलेश सिंह, राजेश पांडे, रामकुमार शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement