11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेक्सपो 2019 प्रवेश परीक्षा के नतीजे घोषित

सौहार्द दत्ता को मिला प्रथम स्थान वीओसीएलइटी-2019 प्रवेश परीक्ष में रोहम कुमार सिंह टॉपर कोलकाता : पश्चिम बंगाल स्टेट काउंसिल ऑफ टेक्निकल एंड वोकेशनल एजुकेशन एंड स्किल डेवलपमेंट की ओर से गुरुवार को जेक्सपो 2019 की प्रवेश परीक्षा के नतीजे घोषित किये गये. इस परीक्षा में कोलकाता से सौहार्द दत्ता ने 10 टॉपर में प्रथम […]

सौहार्द दत्ता को मिला प्रथम स्थान

वीओसीएलइटी-2019 प्रवेश परीक्ष में रोहम कुमार सिंह टॉपर
कोलकाता : पश्चिम बंगाल स्टेट काउंसिल ऑफ टेक्निकल एंड वोकेशनल एजुकेशन एंड स्किल डेवलपमेंट की ओर से गुरुवार को जेक्सपो 2019 की प्रवेश परीक्षा के नतीजे घोषित किये गये. इस परीक्षा में कोलकाता से सौहार्द दत्ता ने 10 टॉपर में प्रथम स्थान हासिल किया. परीक्षा 30 मई से शुरू हुई थी. इस परीक्षा में कुल 71574 छात्रों ने आवेदन किया था. कुल 71484 छात्रों को एडमिट कार्ड जारी किये गये. इसमें परीक्षा में कुल 58866 छात्र बैठे.
यह जानकारी गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में काउंसिल ऑफ टेक्नीकल एजुकेशन के चेयरपर्सन सुब्रत बनर्जी व चीफ एडमिनिस्ट्रेटर मधुमिता राय ने दी. उनका कहना है कि इस परीक्षा में दूसरे स्थान पर हुगली के ध्रुव मित्रा, तीसरे स्थान पर हुगली के ही सुप्रियो शील, चौथे स्थान पर सुब्रत साधुखान, पांचवे स्थान पर सरताज मामुन, छठें स्थान पर स्वपनमय दास, सातवें स्थान पर द्वापयन गिरि, आठवें स्थान पर आकाश चौधरी, नौंवे स्थान पर अंजन कुमार माहता और दसवें स्थान पर उत्तर 24 परगना की एसी सिंह रहीं.
पश्चिम बंगाल स्टेट काउंसिल ऑफ टेक्निकल एंड वोकेशनल एजुकेशन एंड स्किल डवलपमेंट की ओर से ही गुरुवार क वीओसीएलइटी-2019 प्रवेश परीक्षा के नतीजे भी घोषित किये गये. इस परीक्षा में कुल 11535 छात्रों ने आवेदन किया था. इसमें 11535 एडमिट कार्ड जारी किये गये. कुल परीक्षा में 10424 छात्र परीक्षा में बैठे. इस परीक्षा में टॉप 10 में आनेवाले छात्रों में बीरभूम के रोहम कुमार सिंह, दूसरे स्थान पर वीरभूम के ही रुपेश कुमार, तीसरे स्थान पर चंदन वर्मा व चौथे स्थान पर अंकित कुमार गिरि रहे.
वहीं पांचवें स्थान पर कोलकाता के सागर दास, छठे स्थान पर असमौल शेख, सातवें स्थान पर पश्चिम बर्दवान के सोहित कुमार महतो, आठवें स्थान पर झाड़ग्राम के चंदन गुइन, नौवें स्थान पर कोलकाता के सप्तऋषि दत्ता व दसवें स्थान पर हुगली के सौभिक प्रमाणिक रहे. यह जानकारी काउंसिल ऑफ टेक्नीकल एजुकेशन की चीफ एडमिनिस्ट्रेटर मधुमिता राय व तकनीकी शिक्षा-प्रशिक्षण, निदेशालय के निदेशक प्रभारी सैबल मुखोपाध्याय ने दी. उन्होंने बताया कि काउंसिल के अधीन 31 विषयों में डिप्लोमा प्रोग्रम चलाये जा रहे हैं. नये क्षेत्रों में भी डिप्लोमा कोर्स शुरू किये जायेंगे. इसमें साइबर फोरेंसिक, रिन्यूएबल एनर्जी, इंटीरियर डेकोरेशन, ट्रेवल एंड टूरिज्म जैसे कोर्स शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें