कोलकाता : अलीपुर स्थित मौसम विभाग ने बुधवार को बताया कि अगले 24 घंटों में उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व मेदिनीपुर, हावड़ा, हुगली और नादिया जिले में भारी बारिश हो सकती है. वहीं, दक्षिण बंगाल के ज्यादातर स्थानों पर 48 घंटे तक बारिश होने की संभावना है.कई जगहों पर छिटपुट बारिश भी हो सकती है.
Advertisement
महानगर सहित जिलों मेंं होगी भारी बारिश
कोलकाता : अलीपुर स्थित मौसम विभाग ने बुधवार को बताया कि अगले 24 घंटों में उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व मेदिनीपुर, हावड़ा, हुगली और नादिया जिले में भारी बारिश हो सकती है. वहीं, दक्षिण बंगाल के ज्यादातर स्थानों पर 48 घंटे तक बारिश होने की संभावना है.कई जगहों पर छिटपुट बारिश भी हो सकती […]
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश से असम तक एक निम्नदबाव का क्षेत्र तैयार हुआ है, जो दक्षिणी उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के ऊपर से गुजर रहा है. परिणामस्वरूप, पश्चिम बंगाल में अगले दो दिनों तक बारिश होगी. इसके अलावा बांग्लादेश में भी एक चक्रवात तैयार हुआ है. इस वजह से बांग्लादेश से सटे गंगीय पश्चिम बंगाल के जिलों में अधिक बारिश होगी.
मौसम विभाग के अनुसार कोलकाता का न्यूनतम तापमान 27.0 डिग्री सेल्सियस रहा, वहीं अधिकतम तापमान 31.0 डिग्री सेल्सियस था. अब तक बारिश 3.4 मिमी हुई है. अगले 48 घंटों में तापमान सामान्य के करीब रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement