7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारधा कांड : एसआइटी के प्रमुख सदस्य दिलीप हाजरा से लंबी पूछताछ

20 मिनट पहले ही सीबीआइ दफ्तर पहुंच गये थे दिलीप हाजरा शाम पांच बजे तक मैराथन पूछताछ में कई सवालों से उठा पर्दा सीबीआइ दफ्तर पहुंचे आठ ट्रंक कागजातों की जांच में जुटे अधिकारी 12 जून को कलकत्ता हाईकोर्ट में सुनवाई के बाद अगला कदम उठायेगी सीबीआइ कोलकाता : सारधा चिटफंड मामले में विधाननगर कमिश्नरेट […]

20 मिनट पहले ही सीबीआइ दफ्तर पहुंच गये थे दिलीप हाजरा

शाम पांच बजे तक मैराथन पूछताछ में कई सवालों से उठा पर्दा
सीबीआइ दफ्तर पहुंचे आठ ट्रंक कागजातों की जांच में जुटे अधिकारी
12 जून को कलकत्ता हाईकोर्ट में सुनवाई के बाद अगला कदम उठायेगी सीबीआइ
कोलकाता : सारधा चिटफंड मामले में विधाननगर कमिश्नरेट द्वारा गठित स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (एसआइटी) के सदस्यों में से अन्यतम प्रमुख सदस्य दिलीप हाजरा से सोमवार को सीबीआइ अधिकारियों ने सात घंटे से अधिक मैराथन पूछताछ की.
सूत्रों के मुताबिक दिलीप हाजरा सीबीआइ द्वारा दिये गये तय समय से 20 मिनट पहले सुबह 9.40 में ही सीजीओ कॉम्प्लेक्स पहुंच गये थे. इसके बाद समय-समय पर कुल सात घंटे तक उनसे मैराथन पूछताछ की गयी. शाम पांच बजे के करीब वह सीबीआइ दफ्तर से बाहर निकले.
सूत्रों का कहना है कि दिलीप हाजरा एसआइटी के काफी प्रमुख सदस्यों में से एक थे. उन्हीं के नेतृत्व में सीबीआइ सुदीप्त सेन व देबजानी मुखर्जी की गिरफ्तारी हुई थी. लिहाजा उनसे पूछताछ काफी जरुरी थी. जांच के दौरान एसआइटी के सदस्यों को ऑर्डर कौन देता था, विभिन्न जगहों में जो छापेमारी की गयी, वहां से जब्त सबूत कहां रखे गये. सीजर लिस्ट किसने बनाया. छापेमारी की विडियोग्राफी हुई या नहीं, जो कागजात सबूत के तौर पर जब्त हुए, उनकी कोई विडियोग्राफी हुई थी या नहीं, इनसे संबंधित सवालों का जवाब सीबीआइ की टीम ने जानने की कोशिश की.
अधिकारियों का कहना है कि उनसे मिले जवाब की जांच करने के बाद वे आगे की कार्रवाई करेंगे. वहीं सीबीआइ के दफ्तर पहुंचाये गये आठ ट्रंक कागजातों की भी जांच सीबीआइ की टीम ने शुरू कर दी है.
सीबीआइ अधिकारियों का कहना है कि आगामी 12 जून को पूर्व कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार से जुड़े मामले की सुनवाई के बाद ही वे आगे की कार्रवाई करेंगे.
ज्ञात हो कि सारधा चिटफंड मामले में सीबीआइ की टीम अब तक एसआइटी के प्रमुख सदस्यों में तात्कालिक डीसीडीडी अर्णब घोष, जांच अधिकारी प्रभाकर नाथ से लंबी पूछताछ करने के बाद अब दिलीप हाजरा से पूछताछ की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें