28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ड 99 में जॉन्डिस का प्रकोप बोरो चेयरमैन ने किया दौरा

कोलकाता : दक्षिण कोलकाता के बोरो 10 स्थित वार्ड 99 में हेपेटाइटिस ए यानी जॉन्डिस का प्रकोप फैला हुआ है. हालांकि इसकी चपेट में आ चुके अधिकांश लोग स्वस्थ हो चुके हैं लेकिन कुछ का इलाज चल रहा है. शुक्रवार बोरो चेयरमैन तपन दास गुप्ता ने वार्ड के कुछ जॉन्डिस प्रभावित इलाकों का जायजा लिया. […]

कोलकाता : दक्षिण कोलकाता के बोरो 10 स्थित वार्ड 99 में हेपेटाइटिस ए यानी जॉन्डिस का प्रकोप फैला हुआ है. हालांकि इसकी चपेट में आ चुके अधिकांश लोग स्वस्थ हो चुके हैं लेकिन कुछ का इलाज चल रहा है. शुक्रवार बोरो चेयरमैन तपन दास गुप्ता ने वार्ड के कुछ जॉन्डिस प्रभावित इलाकों का जायजा लिया.

श्री दास गुप्ता ने बताया कि इसकी खबर उन्हें अखबार व टीबी चैनलों से मिली. जिसके बाद उन्होंने निगम के स्वास्थ्य, जल व ड्रेनेज विभाग के अधिकारियों के प्रभावित इलाकों का जायजा लिया. उन्होंने 10-12 मरीजों के साथ मुलाकात की. श्री दास गुप्ता ने कहा कि क्यों और कैसे इलाके में हेपेटाइटिस ए का प्रकोप फैला, यह जानने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि विद्यासागर कॉलोनी के चार नंबर वार्ड में जॉन्डिस का प्रोकप था लेकिन अब परिस्थति काबू में है.

स्थानीय पार्षद देवाशीष मुखर्जी ने उन्हें उक्त घटना के संबंध में किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है. गुरुवार को बोरो कमेटी की बैठक में भी वे अनुपस्थित थे. विदित हो कि वार्ड में फैले जॉन्डिस के प्रकोप से मंगलवार को स्थानीय पार्षद देवाशीष मुखर्जी ने निगम के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिख कर अवगत कराया था. जिसके बाद निगम के अधिकारी हरकत में आये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें