कोलकाता : एकेडमिक सत्र से सेंट जेवियर्स कॉलेज में तीन नये पीजी कोर्स शुरू किये जायेंगे. कॉलेज के कोलकाता कैम्पस में पहले से ही कई पीजी कोर्स चल रहे हैं. अब कॉलेज के दक्षिण 24 परगना के राघवपुर कैंपस (ग्रामीण) में बांग्ला में पीजी कोर्स शुरू किया जायेगा. ग्रामीण इलाके के साधनहीन युवाओं के लिए इस कॉलेज में सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है.
Advertisement
सेंट जेवियर्स में जुलाई से नये पीजी कोर्स
कोलकाता : एकेडमिक सत्र से सेंट जेवियर्स कॉलेज में तीन नये पीजी कोर्स शुरू किये जायेंगे. कॉलेज के कोलकाता कैम्पस में पहले से ही कई पीजी कोर्स चल रहे हैं. अब कॉलेज के दक्षिण 24 परगना के राघवपुर कैंपस (ग्रामीण) में बांग्ला में पीजी कोर्स शुरू किया जायेगा. ग्रामीण इलाके के साधनहीन युवाओं के लिए […]
ग्रामीण इलाके के छात्रों को क्वालिटी शिक्षा देने के लिए सेंट जेवियर्स (ऑटोनोमस) द्वारा राघवपुर कैम्पस की इकाई 2014 में सेंट शुरु की गयी. इस कैम्पस में कई यूजी व पीजी कोर्स चलाये जा रहे हैं. नया सत्र जुलाई से शुरु हो रहा है. जुलाई में शुरु होने वाले नये सत्र से बंगाली में नया पीजी कोर्स शुरु किया जायेगा.
यह जानकारी एक सेंट जेवियर्स कॉलेज के प्रिंसिपल रेवरन फादर डॉ. डोमिनिक सैवियो एसजे ने दी. उन्होंने बताया कि ग्रामीम विद्यार्थियों के विकास को ध्यान में रख कर एक G+4 तल्ला एकेडमिक इमारत राघवपुर कैम्पस में बनायी गयी है. यहां बेसिक फ्रेंच कोर्स भी शुरु किया गया है, जो काफी सफलतापूर्वक चल रहा है.
यह कोर्स कॉलेज के मुख्य कैम्पस में भी शुरु होगा. नैक के एक्रीटिएशन के लिए भी संस्थान कई कार्यक्रम करवा रहा है. कॉलेज में छात्रों की सुविधा के लिए तकनीकी सेवाएं भी बढ़ायी गयी हैं. इसमें छात्रों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सोफ्ट स्किल्स की ट्रेनिंग भी दी जा रही है. कैम्पस में टैब-बेस्ड उपस्थिति प्रणाली शुरु की गयी है, ताकि शिक्षक व छात्रों की नियमित उपस्थिति हो सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement