29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

44 वर्षीय महिला के दिल में अब धड़केगा 16 वर्षीय युवा का दिल

हर्ट ट्रांसप्लांट से मिला नया जीवन डाइलेटेड कार्डियोमायोपैथी से पीड़ित थी महिला फोर्टिस हॉस्पिटल ने सफलतापूर्वक किया हार्ट ट्रांसप्लांट कोलकाता : महानगर के फोर्टिस हॉस्पिटल में बुधवार की सुबह एक 44 वर्ष की डाइलेटेड कार्डियोमायोपैथी से पीड़ित महिला को 16 वर्ष के ब्रेन डेड युवा का हर्ट ट्रांसप्लांट कर नया जीवन दिया गया. पीड़ित महिला […]

हर्ट ट्रांसप्लांट से मिला नया जीवन

डाइलेटेड कार्डियोमायोपैथी से पीड़ित थी महिला
फोर्टिस हॉस्पिटल ने सफलतापूर्वक किया हार्ट ट्रांसप्लांट
कोलकाता : महानगर के फोर्टिस हॉस्पिटल में बुधवार की सुबह एक 44 वर्ष की डाइलेटेड कार्डियोमायोपैथी से पीड़ित महिला को 16 वर्ष के ब्रेन डेड युवा का हर्ट ट्रांसप्लांट कर नया जीवन दिया गया. पीड़ित महिला काफी दिनों से बहुत बीमार थी, जिसका हृदय सही तरीके काम नहीं कर रहा था.
28 मई की शाम साढ़े छह बजे मुम्बई से डॉक्टर असीमा भेलोटकर व फोर्टिस टीम ने हर्ट को कोलकाता भेजने की व्यवस्था की. एयरपोर्ट पर ग्रीन कॉरिडोर की व्यवस्था की गयी. मंगलवार की शाम आठ बजे की फ्लाईट से लायी गयी, जो रात के 10 बज कर सत्रह मिनट पर कोलकाता पहुंची. ‘रोटो’ टीम ने स्थानीय यातायात प्राधिकरण के साथ मिलकर कोलकाता में एक ग्रीन कॉरिडोर बनाया और 16 मिनट के भीतर अस्पताल में हृदय पहुंच गया.
रोगी को नौ बजे हर्ट ट्रांसप्लांट के लिए ओटी में ले जाया गया. कार्डियक टीम डॉ तापस राय चौधरी, डॉ केएम मंदाना, डॉ सैकत व डॉ एसएन मित्रा ने सफलतापूर्वक साढ़े बारह बजे महिला का हृदय प्रत्यारोपित किया. सर्जरी की पूरी प्रक्रिया तड़के तीन बजे पूरी हुई. अभी पीड़ित महिला की स्थिति काफी बेहतर है. लेकिन कल दोपहर तक महिला वेंटिलेशन पर रहेंगी. रोगी का चेकअप कल दोपहर बारह बजे फिर से किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें