दक्षिण कोलकाता के बोरो 10 में पेयजल के लिए हाहाकार
कोलकाता : महानगर में प्रचंड गर्मी पड़ रही है. इस भीषण गर्मी ने एक ओर जहां लोगों का जीना मोहाल हो रहा है, तो वहीं दक्षिण कोलकाता के कुछ इलाके में भीषण जल संटक है. जहां एक ओर इस भीषण गर्मी में पानी की मांग बढ़ी है, तो वहीं निगम जलापूर्ति करने में विफल हो रहा है. जलापूर्ति की समस्या सबसे अधिक बोरो 10 में है.
बोरो 10 के अंतर्गत यादवपुर, टाॅलीगंज, बांसद्रोणी में सबसे अधिक जलापूर्ति की समस्या देखी जा रही है. पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए निगम की ओर से बोरो के कुछ वार्डों में पानी के टैंकर भेजे जा रहे हैं. 99 नंबर वार्ड के पार्षद देवाशीष मुखर्जी ने बताया कि उनके वार्ड में निगम के सभी नलकों में पानी का प्रेशर बेहद कम है.
उन्होंने बताया कि वार्ड के रामगढ़, रायपुर, जोड़ाबागान, मियां बागान, विद्यासागर कॉलोनी, बाघाजतिन समेत कई इलाकों के लोग पेयजल के लिए तरस रहे हैं. पानी की इस समस्या को दूर करने के लिए विद्यासागर कॉलोनी, बाघाजतिन एच ब्लॉक व रामगढ़ में जलापूर्ति के लिए निगम पानी के टैंकर भेज रहा है. यही स्थिति 100 नंबर वार्ड की, यहां भी जलापूर्ति की समस्या है. वार्ड 3 नंबर चित्तरंजन कॉलोनी, सेंट्रल पार्क, कामारपाड़ा समेत कुछ अन्य इलाकों में भी पेयजल की समस्या है.
स्थानीय पार्षद रिंकू नस्कर ने बताया कि यहां के लोगों को पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है. कमोबेश पूरे बोरो की स्थिति एक जैसी है. इस बीच मंगलवार को निगम का मासिक अधिवेशन है. मासिक अधिवेशन में वामपंथी पार्षद जलापूर्ति की समस्या को मुद्दा बना कर सदन में हंगामा कर सकते हैं.