21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल का नुकसान करनेवाले नहीं बचेंगे : मोदी

दमदम में जनसभा में बोले पीएम कोलकाता : दीदी पश्चिम बंगाल आपकी और आपके भतीजे की जागीर नहीं है. बंगाल मां भारती का अटूट अंश है. गंगोत्री से लेकर गंगा सागर तक मां गंगा ने जब किसी से भेद नहीं किया, तो आप कौन हो भेद करनेवालीं. दीदी आप अपनी आंखों से अहंकार और वोट […]

दमदम में जनसभा में बोले पीएम

कोलकाता : दीदी पश्चिम बंगाल आपकी और आपके भतीजे की जागीर नहीं है. बंगाल मां भारती का अटूट अंश है. गंगोत्री से लेकर गंगा सागर तक मां गंगा ने जब किसी से भेद नहीं किया, तो आप कौन हो भेद करनेवालीं. दीदी आप अपनी आंखों से अहंकार और वोट बैंक की पट्टी खोलोगी, तो श्रेष्ठ भारत के दर्शन होंगे.
ये बातें दमदम में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहीं. उन्होंने कहा कि दीदी और तृणमूल नेताओं का अहंकार इतना बढ़ गया है कि वे देश की रक्षा में जुटे सपूतों को भी नहीं छोड़े हैं. उन्होंने कहा कि यह देश सब कुछ स्वीकार कर सकता है, लेकिन अहंकार किसी का भी सहन नहीं करेगा.
दीदी को घुसपैठियों से कोई समस्या नहीं है
उन्होंने कहा कि साथियों दीदी को याद दिलाना भी जरूरी है कि बिहार, पंजाब, ओड़िशा और यूपी से अगर कोई यहां आया है, तो वह अपनी जीविका चलाने कमाने के साथ ही बंगाल के विकास में भी मदद करता है. दीदी आपको यूपी, बिहार और ओड़िशा इन लोगों से समस्या है. आप उनके विरोध में खड़ी हो गयी हैं और चोरी-छिपे रात के अंधेरे में घुसपैठिए आते हैं, उनसे कोई समस्या नहीं है.
जय श्री राम कहने पर युवाओं को जेल में ठूंस रही दीदी
उन्होंने कहा कि दीदी ने क्या हालत बना दिया है कि दुष्ट, घुसपैठिए, तस्कर मौज में हैं और जो राम के भक्त है, काली के भक्त हैं, वे डर के जीने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि जय मां काली, जय श्री राम कहने पर बंगाल के युवाओं को जेल में ठूंसा जा रहा है. एक मजाक करने पर बेटियों को जेल में भेजा जा रहा है. ये अब नहीं चलेगा.
23 मई को सबका हिसाब होगा
उन्होंने कहा कि 23 मई को सबका हिसाब होगा. बंगाल के माहौल खराब करने वालों को पहचाना जायेगा और कानूनी कदम उठाये जायेंगे. उन्होंने कहा कि बुआ और भतीजा लाख कोशिश कर लें, बंगाल को नुकसान करनेवालों को कोई बचा नहीं पायेगा. उन्होंने कहा कि नागरिकता कानून में संशोधन करेंगे और भारत में आये शरणार्थियों को स्थायी नागरिकता देंगे. उन्होंने कहा कि नागरिकता का हक मिलने के बाद आप सभी को राशन कार्ड, पक्के घर, शौचालय, गैस, बैंक खाते के लिए तोलाबाजों (रंगदार) के पास जाने की जरूरत नहीं होगी. उन्होंने कहा कि 2022 तक हर गरीब को पक्का घर मिले, हर घर को बिजली, घर-घर शौचालय से जुड़े, स्वच्छ पानी, हर गांव सड़क से जुड़े, सबके पास बैंक खाता हो, यह हमारा संकल्प है.
आठ सीटवाले भी देख रहे हैं पीएम का सपना
उन्होंने कहा कि टैगोर ने ऐसे राष्ट्र की कल्पना की थी, जहां भय ना हो, नये भारत के निर्माण में हम लगे है. जिसमें बंगाल की बड़ी भूमिका रहनेवाली है. 2014 के पहले आये दिन बम धमाके हुआ करते थे, लेकिन अब बंद हुआ है. उन्होंने कहा कि 8 सीट, 10 सीट, 20 सीट और 30 सीट पर लड़नेवाले भी पीएम के सपने देखने लगे है.
देश को दो महामोहन के रास्ते है चलना
उन्होंने कहा कि देश को दो महामोहन के रास्ते चलना है. विकास के लिए चरखाधारी मोहन (गांधी) और सुरक्षा के लिए सुदर्शन चक्रधारी मोहन (कृष्ण) के रास्ते चलना है. उन्होंने कहा कि फस्ट टाइम वोटर को 21 वीं सदी का भाग्य निर्धारित करने के लिए विशेष आग्रह करता हूं, वे पूरी सोच विचार करके वोट दें.
उन्होंने कहा कि बंगाल ने मुझे बहुत प्यार दिया, अनेक रुकावटों के बावजूद भी, अनेक अलौकतांत्रिक घटनाओं के बाद भी बंगाल ने जो मुझे प्यार दिया है, मैं इस सभा के आिखरी में यह कहना चाहतां हूं कि वो प्यार को मैं ब्याज समेत लौटाऊंगा. उन्होंने कहा कि चार दशक तक गुंडागर्दी ने बंगाल के तीन पीढ़ी को बर्बाद किया और अब एक नया बंगाल बनाने की शुरुआत कर दें. आपका वोट दीदी की बुलेट का जवाब है. सभी मिलकर नये बंगाल की शुरुआत करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें