कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को मटियाबुर्ज, बजबज व बिड़लापुर में चुनावी सभाएं कीं और भाजपा पर गंभीर आरोप लगाये. मटियाबुर्ज के बड़तल्ला में हुई सभा में उन्होंने कहा: भाजपा आरएसएस के लोगों को डायमंड हार्बर इलाके में लाकर दंगा लगाने की कोशिश कर रही है.
पश्चिम बंगाल में सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है. सुरक्षा बल के जवान गोली चला रहे हैं और लोगों को आतंकित कर रहे हैं, लेकिन यह दिल्ली का चुनाव है. राज्य या पंचायत चुनाव नहीं है. इस चुनाव में मोदी को हटाना और देश बचाना ही मुख्य उद्देश्य है.

