हुगली : वोट के समाप्त होते ही हुगली में हिंसा शुरू हो गयी है. पहली घटना में पांडुआ में माकपा के बूथ एजेंट के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट और तोड़फोड़ की घटना प्रकाश में आयी है. इसमें अब्दुल रज्जाक और शेख इसराफिल नामक माकपा कार्यकर्ता घायल हो गये. घटना का आरोप तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर है.
घटना पांडुआ के बड़ी मस्जिद इलाके में सोमवार रात घटी. जानकारी के अनुसार, पांडुआ के 65 और 66 नंबर बूथ पर दोनों भाई माकपा उम्मीदवार प्रदीप साहा के पोलिंग एजेंट थे. घटना की थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. वहीं दूसरी ओर आरामबाग के खानाकुल थानांतर्गत बालीपुर इलाके के दासपुर ग्राम में 269 नंबर बूथ पर भाजपा के पोलिंग एजेंट के घर में तोड़फोड़ की घटना की गयी है. उत्पल अपनी जान बचा कर वहां से भाग निकले. लेकिन तृणमूल कार्यकर्ताओं ने उत्पल की दादी नंदलाला माइती के साथ मारपीट की.
गंभीर रूप से घायल अवस्था में हावड़ा के उदयनारायणपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. किसी की गिरफ्तारी की खबर नहीं है.