हुगली : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया राज्य में भाजपा एक भी सीट नहीं जीतेगी और तृणमूल कांग्रेस बंगाल में सभी 42 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेगी. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर नोटबंदी के माध्यम से बड़े पैमाने पर काले धन को सफेद करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अब उन्हीं पैसों का इस्तेमाल वोट खरीदने के लिए किया जा रहा है.
Advertisement
ममता बनर्जी का दावा : बंगाल में तृणमूल सभी 42 सीटें जीतेगी
हुगली : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया राज्य में भाजपा एक भी सीट नहीं जीतेगी और तृणमूल कांग्रेस बंगाल में सभी 42 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेगी. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर नोटबंदी के माध्यम से बड़े पैमाने पर काले धन को सफेद करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अब उन्हीं […]
ममता ने आरोप लगाया कि भगवा पार्टी अपने पक्ष में वोट सुनिश्चित करने के लिए बंदूक और गुंडों का आयात कर रही है. पश्चिम बंगाल में हम ऐसी स्थिति पैदा करने की अनुमति नहीं देंगे. तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार के पक्ष में एक चुनावी रैली संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी बाबू काले धन को सफेद बनाने के लिए जबरन लोगों पर नोटबंदी थोप सकते हैं और चुनाव के दौरान आप इसे वोट खरीदने के लिए खर्च कर सकते हैं. लेकिन बंगाल में आप मतदाताओं को कभी नहीं खरीद सकते हैं.
उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद मोदी उखाड़ फेंक दिये जायेंगे. हमारी सरकार यह साबित करेगी कि नोटबंदी कितना बड़ा घोटाला था. ममता बनर्जी ने अपना हमला जारी रखते हुए आरोप लगाया कि भाजपा हथियारों के साथ जुलूस निकाल रही है, ताकि माहौल खराब किया जा सके और आतंक फैलाया जा सके.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में शांति और भाईचारा बनाये रखने के लिए हमें ऐसे प्रयासों को विफल कर देना चाहिए. ममता ने आरोप लगाया कि चुनावों से ठीक पहले मोदी ने कुछ चुनिंदा लोगों को शराब के लाइसेंस दिये हैं और कहा कि तृणमूल सरकार इस घोटाले का पर्दाफाश करेगी और लोगों को उनका वास्तविक चेहरा दिखायेगी. मुख्यमंत्री ने दोहराया कि वह बंगाल में राष्ट्रीय नागरिक पंजी की अनुमति नहीं देंगी और एक भी व्यक्ति को राज्य छोड़ने के लिए नहीं कहा जायेगा.
मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बार-बार प्रदेश में नागरिक पंजी लागू करने की बात दोहरायी है. इस सभा में मंत्री तपन दासगुप्ता, विधायक प्रवीर घोषाल, स्वाति खोंदकार, डॉ सुदीप्त रॉय, उत्तरपाड़ा नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन दिलीप यादव, रिसड़ा नगरपालिका के चेयरमैन विजय सागर मिश्रा, चांपदानी नगरपालिका के चेयरमैन सुरेश मिश्रा, बैद्यवाटी नगर पालिका के चेयरमैन अरिंदम गुई, श्रीरामपुर के पार्षद संतोष सिंह उर्फ पप्पू सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement