17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोयनका परिवार ने मनाया बरजी दादी का जन्मोत्सव

कोलकाता : मनवमी के शुभ अवसर पर बरजी दादी जी का जन्मोत्सव इमामी समूह के संयुक्त चेयरमैन व संस्था के ट्रस्टी राधेश्याम गोयनका के सानिध्य में बालीगंज पार्क में धूमधाम से मनाया गया. संस्था के मैनेजिंग ट्रस्टी सुशील गोयनका ने बताया कि गोयनका जाति में दो कुलदेवियां पूजी जाती हैं, श्री बीरां दादी एवं श्री […]

कोलकाता : मनवमी के शुभ अवसर पर बरजी दादी जी का जन्मोत्सव इमामी समूह के संयुक्त चेयरमैन व संस्था के ट्रस्टी राधेश्याम गोयनका के सानिध्य में बालीगंज पार्क में धूमधाम से मनाया गया. संस्था के मैनेजिंग ट्रस्टी सुशील गोयनका ने बताया कि गोयनका जाति में दो कुलदेवियां पूजी जाती हैं, श्री बीरां दादी एवं श्री बरजी दादी.

श्री बरजी दादी अपने साथ अपनी जेष्ठी (बड़ी) को पुजवाती हैं. इसलिए श्री बरजी देवी के मंडप में दो दादियों के चित्र अंकित हैं. मूल दादी जी का मंदिर फतेहपुर में है. संपूर्ण गोयनका वंश में श्री बीरां दादी एवं श्री बरजी दादी को प्रत्येक शुभ कार्यों में बड़ी श्रद्धा एवं प्रेम से स्मरण किया जाता है. जन्म एवं विवाह के अवसर पर दादी जी की पूजा की जाती है.

जन्म के समय जो ‘झालरा’ पहनाया जाता है. उसमें बीरां और बरजी दादियों के नाम लिखे रहते हैं. स्त्रियां जब देवी-देवताओं के मंगल गीतगाती हैं, तब दादी जी का गीत भी गाया जाता है. इस अवसर पर उत्सव समिति के अध्यक्ष व ट्रस्टी सज्जन गोयनका, ट्रस्टी नंदकिशोर गोयनका, सुभाष चंद्र गोयनका, नवरत्न गोयनका, नवल किशोर गोयनका, कैलाश कुमार गोयनका, मनमोहन गोयनका, आशीष गोयनका, गिरिधारी लाल गोयनका आदि गणमान्य लोगों ने दादी मां का पूजन किया.

कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यकारी समिति के सदस्य इंद्र चंद गोयनका, राम स्वरूप गोयनका, प्रदीप गोयनका, विनोद गोयनका, पवन गोयनका, संजय गोयनका, ईश्वर प्रसाद गोयनका, भरत गोयनका, सज्जन गोयनका, अशोक गोयनका, नीतिश गोयनका, राजकुमार गोयनका, जयप्रकाश गोयनका, रिद्धकरण गोयनका, रामाकांत गोयनका, रमेश गोयनका, रजनीश गोयनका, अशोक गोयनका, सोहनलाल गोयनका, श्यामसुंदर गोयनका (चे.), संजीव गोयनका, रघुवीर गोयनका, वरुण गोयनका, विष्णु गोयनका, श्यामसुंदर गोयनका (मु.), विष्णुप्रकाश गोयनका, महिला समिति की चंद्रा गोयनका, विनीता गोयनका, रेणु गोयनका, राज गोयनका, पुष्पा गोयनका, रत्ना गोयनका, नीलिमा गोयनका, इंदु गोयनका, स्वाति गोयनका, सीमा गोयनका, ज्योति गोयनका, शीतल गोयनका, शशि गोयनका आदि सक्रिय रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें