21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्या मौसम नूर के सिवा कोई प्रश्न नहीं है आपके पास

मालदा : पूर्व रेलमंत्री एवं कांग्रेस के नेता एबीए गनी खान चौधरी की पुण्य तिथि पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण करने पहुंचे दक्षिण मालदा से कांग्रेसी प्रत्याशी अबु हासेम खान चौधरी एक पत्रकार के सवाल पर भड़क गये. उल्लेखनीय है कि रविवार की दोपहर को जब अबु हासेम खान चौधरी उर्फ डालू बाबू रथबाड़ी मोड़ […]

मालदा : पूर्व रेलमंत्री एवं कांग्रेस के नेता एबीए गनी खान चौधरी की पुण्य तिथि पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण करने पहुंचे दक्षिण मालदा से कांग्रेसी प्रत्याशी अबु हासेम खान चौधरी एक पत्रकार के सवाल पर भड़क गये.

उल्लेखनीय है कि रविवार की दोपहर को जब अबु हासेम खान चौधरी उर्फ डालू बाबू रथबाड़ी मोड़ पर बनी मूर्ति पर माल्यार्पण कर चुके थे तभी एक पत्रकार ने उनसे सवाल किया कि हर साल आप और आपकी भांजी मौसम नूर एक साथ मूर्ति पर माल्यार्पण करने आते थे. लेकिन इस बार आप लोग एक साथ नहीं है, ऐसा क्यों?
इस पर डालू बाबू ने तपाक से कहा कि आपको मौसम नूर के सिवा कोई दूसरा प्रश्न नहीं है क्या? जो इस तरह के उलजलूल सवाल कर रहे हैं. इसके बाद ही डालू बाबू वाहन पर सवार हो गये. उल्लेखनीय है कि मौसम नूर इस बार उत्तर मालदा सीट से तृणमूल की उम्मीदवार हैं.
इस वजह से मामा-भांजी में दूरी बढ़ गयी है जिसके चलते दोनों को आजकल एक साथ नहीं देखा जाता. सुनने में यह भी आया है कि गनी खान चौधरी के पैतृक निवास कोतवाली में इन दिनों बीते जनवरी से मामा-भांजी की देखा-देखी तक नहीं हो रही है. राजनीति ने इस पारिवारिक रिश्ते में खटास डाल दी है.
उल्लेखनीय है कि रविवार को एबी गनी खान चौधरी की 14वीं पुण्य तिथि थी. 14 अप्रैल 2006 को उनका निधन हुआ था. उसके बाद से अब तक दिवंगत नेता के जन्मदिन और पुण्य तिथि पर दोनों को एक साथ देखा जाता था. लेकिन इस चुनाव में इसका व्यतिक्रम देखा जा रहा है.
मीडिया जगत में यह चर्चा का विषय बना हुआ है. आज सुबह कोतवाली में बनी गनी खान चौधरी की मजार पर पुष्पांजलि देने के बाद डालू बाबू उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण करने गये थे जब उक्त घटना घटी.
डालू बाबू के पहले ही मौसम नूर मजार पर पुष्पांजलि निवेदन कर चांचल में प्रचार के लिये निकल गयीं. इस मौके पर उन्होंने कहा कि बरकत मामा धर्म निरपेक्षता के प्रतीक थे. उन्होंने अपना जीवन सांप्रदायिक सौहार्द और विकास को समर्पित कर दिया था. उन्हीं के आदर्श पर चलते हुए वे तृणमूल में शामिल हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें