21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देश में तानाशाही चला रहे हैं मोदी, केंद्र की गलत नीतियों से पूरा देश तबाह : ममता बनर्जी

– नोटबंदी से आमलोगों को हुई भारी परेशानी – देश की राजधानी भी बदल दें तो आश्चर्य नहीं – माकपा और कांग्रेस पर भी साधा निशाना सिलीगुड़ी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तानाशाही कर रहे हैं. वह कब क्या करेंगे, किसी को कोई जानकारी नहीं है. उनकी मर्जी में जो आता है, वही करते हैं. इसके […]

– नोटबंदी से आमलोगों को हुई भारी परेशानी

– देश की राजधानी भी बदल दें तो आश्चर्य नहीं

– माकपा और कांग्रेस पर भी साधा निशाना

सिलीगुड़ी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तानाशाही कर रहे हैं. वह कब क्या करेंगे, किसी को कोई जानकारी नहीं है. उनकी मर्जी में जो आता है, वही करते हैं. इसके लिए चाहे जनता को कितनी भी बड़ी कीमत क्यों न चुकानी पड़े. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अचानक नोटबंदी की घोषणा कर दी थी. हजार एवं पांच सौ रुपये के नोट बंद करने से देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी, जबकि इसका लाभ कुछ भी नहीं हुआ.

गरीब से गरीब लोगों पर नोटबंदी की मार पड़ी. पता चलेगा कि किसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की राजधानी दिल्ली से हटाकर कोलकाता ले गये. इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी. कुछ इसी अंदाज में राज्य की मुख्यमंत्री तथा तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने केंद्र की भाजपा नीत एनडीए सरकार तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. वह सिलीगुड़ी के बाघाजतीन पार्क में दार्जिलिंग संसदीय सीट से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार अमर सिंह राई के समर्थन में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रही थीं.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की गलत नीतियों के कारण देश तबाही के कगार पर पहुंच गया है. सबको डराया-धमकाया जा रहा है. केन्द्रीय एजेंसी की मदद से विरोधियों को परेशान किया जा रहा है. अब तो आलम यह है कि लोग क्या खायेंगे, इसे भी प्रधानमंत्री तय कर रहे हैं. दरअसल भाजपा की मनसा सही नहीं है. भाजपा के लोग ऊपर से तो गेरुआ पहने नजर आते हैं, लेकिन उनका दिल काला है. आरएसएस के द्वारा भाजपा नियंत्रित हो रही है.

ममता ने कहा कि कभी यह भी हो सकता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी की जमीन जब्त करने का निर्देश दे दें. उनका रवैया हिटलरशाही वाला है जिसे देश के लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे. मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में जहां एक ओर भाजपा पर जमकर निशाना साधा, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस एवं माकपा पर भी बरसीं. हालांकि कांग्रेस के प्रति उनके रूख में नरमी देखी गयी.

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी है. वह भी चाहती तो पूरे देश में उम्मीदवार खड़ा कर सकती थी, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. वह नहीं चाहतीं कि भाजपा विरोधी मत बंटे. कांग्रेस को जहां चुनाव लड़ना है लड़ें, लेकिन पश्चिम बंगाल में उसकी कोई आवश्यकता नहीं है. भाजपा से लड़ने के लिए राज्य में तृणमूल कांग्रेस अकेले ही काफी है. इस जनसभा को ममता बनर्जी के अलावा राज्य के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अरुप विश्वास, पर्यटन मंत्री गौतम देव, खेल राज्य मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला ने भी संबोधित किया.

सिलीगुड़ी में ट्रैफिक समस्या पर जतायी चिंता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने भाषण में सिलीगुड़ी में बढ़ती ट्रैफिक समस्या पर अपनी चिंता जतायी. उन्होंने इसके समाधान का भरोसा दिया. लेकिन इसके लिए माकपा तथा सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर अशोक भट्टाचार्य को जमकर कोसा. उन्होंने कहा कि मेयर सिलीगुड़ी के विकास के लिए कोई काम नहीं कर रहे हैं. वह सिर्फ उन्हें चिट्ठी लिखते हैं, जबकि विकास योजनाओं को लेकर उन्होंने कभी कोई रूप-रेखा पेश नहीं की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सिलीगुड़ी के दार्जिलिंग मोड़ इलाके में ट्रैफिक समस्या की स्थिति विकराल है. वह इस समस्या को दूर करने के लिए शीघ्र ही कारगर कदम उठायेंगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel