24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ड्यूटी से अफसर नदारद, आइजी आग बबूला

आइजी के स्टेशन पहुंचने से हावड़ा स्टेशन पर मचा हड़कंप हावड़ा स्टेशन के दो आरपीएफ अधिकारियों को लिलुआ रिजर्व कंपनी में किया अटैच हावड़ा : मेट्रो रेलवे के साथ पूर्व रेलवे का अतिरिक्त दायित्व संभाल रहे रेलवे सुरक्षा बल के नवनियुक्त प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त सह महानिरीक्षक एएन मिश्रा सोमवार को तड़के चार बजे ही […]

आइजी के स्टेशन पहुंचने से हावड़ा स्टेशन पर मचा हड़कंप

हावड़ा स्टेशन के दो आरपीएफ अधिकारियों को लिलुआ रिजर्व कंपनी में किया अटैच
हावड़ा : मेट्रो रेलवे के साथ पूर्व रेलवे का अतिरिक्त दायित्व संभाल रहे रेलवे सुरक्षा बल के नवनियुक्त प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त सह महानिरीक्षक एएन मिश्रा सोमवार को तड़के चार बजे ही हावड़ा स्टेशन पहुंचे. हावड़ा स्टेशन का औचक निरीक्षण करने पहुंचे आईजी श्री मिश्रा ने जब स्टेशन का निरीक्षण किया तो उन्होंने सुरक्षा में कई खामी पायी.
साथ ही स्टेशनों के कई स्थानों पर ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को नदारद पाया. देश के ए-वन स्टेशन की सुरक्षा का यह हश्र देख कर आइजी आग बबूला हो गये.
उधर हावड़ा स्टेशन पर भोर में आइजी के पहुंचने की खबर के बाद हावड़ा स्टेशन पर हड़कंप मच गया. जो अधिकारी अपनी ड्यूटी पर मौजूद नहीं थे, वे भागते हुए अपनी ड्यूटी स्थल पर पहुंचे. इसके साथ ही आईजी श्री मिश्रा ने हावड़ा मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों को भी तलब किया.
साथ ही हावड़ा स्टेशन बुथ पोस्ट के दो इंस्पेक्टरों सतीश चंद्र सहाय व एम के दास को लिलुआ स्टेशन के रिजर्व कंपनी में अटैच कर दिया. इस दौरान आईजी ने हावड़ा स्टेशन के सभी निकासों के साथ आरपीएफ के ड्यूटी स्थान का निरीक्षण करने के साथ ही सभी प्लेटफॉर्म एरिया को खुद जाकर देखा. खबर है कि इस दौरान आईजी श्री मिश्रा अकेले ही हावड़ा स्टेशन पहुंचे थे.
सजा को लेकर उठे सवाल
हावड़ा स्टेशन पर आईजी के औचक निरीक्षण की खबर सोमवार को दिनभर चर्चा में रही. लेकिन हावड़ा स्टेशन के अन्य विभागों के अधिकारियों का कहना था कि बूथ इंस्पेक्टर को लिलुआ रिजर्व कंपनी में अटैच करने के फैसले से उन्हें निराश हुई है क्योंकि सतीश चंद्र सहाय व उनके सहयोगी को रात एक-एक बजे तक स्टेशन के आरपीएफ बूथ में ड्यूटी करते हुए देखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें