हावड़ा : हावड़ा मंडल के श्रीरामपुर स्टेशन पर शनिवार शाम 37057 हावड़ा-सेवड़ाफुली लोकल व टावर वैगन (निरीक्षण वाहन) में भिड़ंत हो जाने से आठ रेलकर्मी घायल हो गये. रेलकर्मी टावर वैगन में सवार थे. घायलों को श्रीरामपुर वाल्स अस्पताल ले जाया गया. एक को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया. बाद में जख्मी चार लोगों को रेलवे के अॉर्थोपेडिक अस्पताल में भर्ती कराया गया. गंभीर रूप से घायल दो लोगों को सियालदह के बीआर सिंह रेलवे अस्पताल में दाखिल कराया गया है. घटना के कारण हावड़ा-बंडेल सेक्शन के मेन लाइन में ट्रेनों का अवागन घंटों बाधित रहा. 22 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा. जानकारी के अनुसार, हावड़ा-सेवड़ाफुली लोकल ट्रेन हावड़ा स्टेशन से रवाना होकर श्रीरामपुर स्टेशन आ रही थी. इस ट्रेन को स्टेशन के आउटर पर रुकने के लिए लाल सिग्नल दिया गया था.
Advertisement
लोकल ट्रेन भिड़ी टावर वैगन से, आठ घायल
हावड़ा : हावड़ा मंडल के श्रीरामपुर स्टेशन पर शनिवार शाम 37057 हावड़ा-सेवड़ाफुली लोकल व टावर वैगन (निरीक्षण वाहन) में भिड़ंत हो जाने से आठ रेलकर्मी घायल हो गये. रेलकर्मी टावर वैगन में सवार थे. घायलों को श्रीरामपुर वाल्स अस्पताल ले जाया गया. एक को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया. बाद में जख्मी चार […]
लेकिन चालक ने सिग्नल की अनदेखी करते हुए ट्रेन को आगे बढ़ा दिया. इसी दौरान दूसरी लाइन से टॉवर वैगन लाइन क्रॉस कर उसी लाइन में प्रवेश कर रही थी. लाइन क्रास कर रही टॉवर वैगन से सेवड़ाफुली लोकल टकरा गयी. इस कारण टावर वैगन में बैठे आठ रेलकर्मी घायल हो गये. टावर वैगन का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. रेलवे का कहना है कि इस दौरान लोकल ट्रेन में बैठे यात्री सुरक्षित रहे.
घटना के तुरंत बाद हावड़ा मंडल रेल प्रबंधक इसहाक खान घटनास्थल पहुंचे और घायलों से मुलाकात करने के बाद मौके का जायजा लिया. श्री खान ने बताया कि सेवड़ाफुली लोकल श्रीरामपुर स्टेशन आ रही थी, होम सिग्नल लाल होने के कारण उसे रुकना था. लेकिन उसके बाद भी ट्रेन सिग्नल को पार कर आगे बढ़ गयी और टावर वैगन के एक हिस्से से टकरा गयी. श्री खान ने बताया कि घटना की जांच होगी और दोषी पाये जाने वालों पर कार्रवाई होगी. उधर, तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार कल्याण बनर्जी, भाजपा के देवजीत सरकार और माकपा के तीर्थंकर राय ने वाल्स अस्पताल जाकर घायलों के बारे में जानकारी ली.
हादसे में ये घायल हुए हैं
हादसे में राजकुमार सिंह(44), सुशील दास(56), धनंजय सरकार(57), शंकर महतो (52), गोलक चंद्र साहू (49), सचिदानंद सिंह (48), गौतम दास (49) और विवेक कुमार साव(24) घायल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement