13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम की सभा की तैयारियां पूरी

भाजपा के कई बड़े नेताओं ने सभा स्थल का जायजा लिया आज भाजपा में शामिल हो सकते हैं कई बड़े नेता कोलकाता : प्रधानमंत्री की ब्रिगेड सभा को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है. भाजपा के केंद्रीय व प्रदेश के कई नेताओं ने सोमवार को ब्रिगेड में तैयारियाें का जायजा लिया. सुरक्षा में किसी भी […]

भाजपा के कई बड़े नेताओं ने सभा स्थल का जायजा लिया

आज भाजपा में शामिल हो सकते हैं कई बड़े नेता
कोलकाता : प्रधानमंत्री की ब्रिगेड सभा को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है. भाजपा के केंद्रीय व प्रदेश के कई नेताओं ने सोमवार को ब्रिगेड में तैयारियाें का जायजा लिया. सुरक्षा में किसी भी तरह की चुक नहीं हो, इसके लिए विभिन्न एजेंसियों के बीच कई दौर की बैठक हुई. समर्थकों के आने व सुरक्षित वापस लौटने की व्यवस्था को लेकर प्रदेश भाजपा के नेताओं का दौरा और बैठक का सिलसिला दिन भर चलता रहा.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष इस सभा को ऐतिहासिक बता रहे हैं और कहा कि यह पहला मौका है कि अप्रैल के महीने में कोई पार्टी ब्रिगेड में सभा करने की हिम्मत जुटायी है. इसमें दक्षिण बंगाल के सभी जिलों के लोग हिस्सा लेंगे. ब्रिगेड की सभा में 10 लाख लोगों के आने का अनुमान है. इसके लिए पूरी तैयारी हो चुकी है. दूर-दराज जिलों के लोग रात में ही आना शुरू कर दिये. उनके रहने और खाने का इंतजाम हावड़ा और कोलकाता में किया गया है.
दिलीप घोष ने कहा कि प्रत्येक जिलों में कम से कम पांच सौ से सात सौ गाड़ियों के आने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि मैंने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे लोग बस या बड़े वाहन लेकर नहीं आयें, बल्कि कोशिश करें कि ट्रेनों से हावड़ा, सियालदह अथवा कोलकाता स्टेशन पहुंचें और वहां से जुलूस की शक्ल में ब्रिगेड पहुंचें. मोदी को सुनने के लिए जो लोग ब्रिगेड पहुंचेंगे उनके लिए धूप से बचने के लिए जर्मन हैंगर लगाया गया है.
इसके अलावा एंबुलेंस, मेडिकल कैंप के साथ प्यास लगने पर पैकेट के पानी का इंतजाम किया गया है, ताकि लोगों को किसी तरह की दिक्कत नहीं हो और लोग शांत होकर प्रधानमंत्री का भाषण सुन सकें. श्री घोष ने बताया कि उन लोगों की सभा का कार्यक्रम दोपहर एक बजे से शुरू हो जाएगा. सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सभा की शुरुआत होगी. दोपहर दो बजे से राजनीतिक कार्यक्रम शुरू होगा. इस मौके पर कई दिग्गज नेताओं के भाजपा में शामिल होने की संभावना है. प्रदेश के नेताओं का भाषण भी होगा. शाम करीब चार बजे प्रधानमंत्री का संबोधन शुरू होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें