कोलकाता : कॉल सेंटर खोल कर विदेशी नागरिकों से ठगी का धंधा चलाने के आरोप में कोलकाता पुलिस के साइबर क्राइम शाखा की टीम ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों के नाम सोहेल हुसैन और नइम अंसारी है. दोनों के कब्जे से काफी सारे बैंक अकाउंट के कागजात पुलिस ने जब्त कर लिये हैं.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक उन्हें खबर मिली थी कि तपसिया इलाके में काफी दिनों से कॉल सेंटर की आड़ में विदेशी नागरिकों से मोटी रकम ठगे जा रहे हैं. मूलत: यह गिरोह यूके के निवासियों से यह ठगी कर रहे हैं. इस जानकारी के बाद साइबर क्राइम की टीम वहां छापेमारी कर गिरोह के दोनों सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया.
दफ्तर से सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जब्त कर लिये गये हैं. गिरफ्तार आरोपियों के पास से जब्त बैंक के कागजात की जांच करने पर कितने रुपये अब तक इन लोगों ने ठगे थे, इसकी मूल राशि का खुलासा हो सकेगा.