कोलकाता : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव किरणमय नंदा ने कलकत्ता प्रेस क्लब में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पश्चिम बंगाल में उनकी पार्टी राज्य के सभी 42 सीटों पर तृणमूल का सर्मथन करेगी. उसके उम्मीदवारों के पक्ष में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक प्रचार भी करेंगे. इस बार पश्चिम बंगाल से भाजपा को एक भी सीट नहीं मिलेगी. हालांकि वाममोर्चा और कांग्रेस के बारे में जब सवाल किया गया तो वह कन्नी काटते हुए कहे कि उन लोगों का मकसद है कि चाहे जैसे भी हो इस देश से भाजपा को हटाना है.
Advertisement
समाजवादी पार्टी बंगाल में सभी सीटों पर तृणमूल का समर्थन करेगी : किरणमय
कोलकाता : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव किरणमय नंदा ने कलकत्ता प्रेस क्लब में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पश्चिम बंगाल में उनकी पार्टी राज्य के सभी 42 सीटों पर तृणमूल का सर्मथन करेगी. उसके उम्मीदवारों के पक्ष में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक प्रचार भी करेंगे. इस बार पश्चिम बंगाल से भाजपा […]
उन्होंने उम्मीद जतायी कि इस बार प्रधानमंत्री के रुप में एक नया चेहरा होगा. कौन प्रधानमंत्री बनेगा, इस सवाल को टालते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह एचडी देवगौड़ा प्रधानमंत्री बने थे, उसी तरह से इस बार भी विपक्षी दल मिलकर अपने नेता का चयन कर लेंगे.
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में आम लोगों की मांग पर समाजवादी पार्टी ने बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन किया है. पिछली बार कांग्रेस के साथ समझौता करके उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को कुछ फायदा नहीं हुआ. उल्टे कुछ सीटों पर कांग्रेस जरूर जीती. इसलिए हमलोगों ने तय किया है कि कांग्रेस की परंपरागत दो सीटें राय बरेली और अमेठी की सीट छोड़कर समाजवादी पार्टी बसपा और राष्ट्रीय लोकदल मिल कर चुनाव लड़ेगी.
बसपा और सपा को आम लोगों की मांग बताते हुए उत्तर प्रदेश से भाजपा का सफाया करने का दावा करनेवाले किरणमय नंदा से जब पूछा गया कि जब लोगों का समर्थन पूरी तरह से सपा-बसपा गठबंधन के साथ है तो मायावती क्यों नहीं चुनाव लड़ रही हैं? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मायावती चुनाव प्रचार करने के लिए खुद नहीं लड़ रही हैं. इस पर जब उनसे पूछा गया कि क्या अखिलेश यादव और मुलायम सिंह अपनी पार्टी के लिए प्रचार नहीं करेंगे क्योंकि दोनों दिग्गज चुनाव लड़ रहे हैं तो इस सवाल पर कन्नी काटते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश से भाजपा साफ हो जाएगी.
शिवपाल यादव के बारे में उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. इस मौके पर उनके साथ उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री निशार खान, पश्चिम बंगाल के उपाध्यक्ष वक्फ अली सरकार समाजवादी युवा जन के प्रदेश अध्यक्ष हबीबुर रहमान, सचिव प्रेम प्रकाश कुर्मी, जहांगीर खान, अकील खान, सैयद हबीबुर रहमान, अशरफ बनारसी, हावड़ा जिला युव जन के अध्यक्ष मो. इम्तियाज खान समेत कई लोग मौजूद थे.
श्री नंदा ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के अमेठी के अलावा एक अन्य सीट से लड़ने पर विचार करने की संभावनाओं वाली खबरों से उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की ताकत की “असल तस्वीर” का पता चलता है. नंदा ने कहा कि हमने सुना है कि कांग्रेस अध्यक्ष उत्तर प्रदेश की अपनी अमेठी सीट के अलावा कर्नाटक या केरल जैसे अन्य राज्यों से भी चुनाव लड़ेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement