कोलकाता : गर्मियों की छुट्टियों में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने सांतरागाछी से पुरी स्टेशन तक 14 जोड़ी साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. स्पेशल ट्रेन 30 मार्च से 30 जून तक रवाना होगी.
08404 सांतरागाछी-पुरी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय रात 7.10 बजे प्रत्येक शनिवार को सांतरागाछी स्टेशन से रवाना होकर अगले दिन सुबह 4 बजे पुरी स्टेशन पहुंचेगी. इसके साथ ही 08403 डाउन पुरी-सांतरागाछी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय से प्रत्येक शुक्रवार को रात 9.25 बजे पुरी स्टेशन से रवाना होगी. डाउन ट्रेन अगले दिन सुबह 6.45 बजे सांतरागाछी स्टेशन पहुंचेगी. स्पेशल ट्रेन में एक एसी-टू टीयर, तीन एसी-थ्री टीयर, 10 लीपर क्लास और चार जनरल सेकेंड क्लास के कोच उपलब्ध होंगे.