कोलकाता : समाजवादी पार्टी पश्चिम बंगाल में सभी 42 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस का समर्थन करेगी. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव किरणमय नंदा ने कहा कि तृणमूल उम्मीदवारों के पक्ष में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक प्रचार भी करेंगे.
इस बार पश्चिम बंगाल से भाजपा को एक भी सीट नहीं मिलेगी. उन्होंने उम्मीद जतायी कि इस बार प्रधानमंत्री के रूप में एक नया चेहरा होगा. कौन प्रधानमंत्री बनेगा, इस सवाल को टालते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह एचडी देवगौड़ा प्रधानमंत्री बने थे, उसी तरह से इस बार भी विपक्षी दल मिलकर अपने नेता का चयन करेंगे.
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में आम लोगों की मांग पर समाजवादी पार्टी ने बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन किया है. पिछली बार कांग्रेस के साथ समझौता करके उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को कुछ फायदा नहीं हुआ था.कुछ सीटों पर कांग्रेस जरूर जीती. इसलिए उनलोगों ने तय किया है कि कांग्रेस की परंपरागत दो सीटें राय बरेली और अमेठी की सीट छोड़कर समाजवादी पार्टी बसपा और राष्ट्रीय लोकदल मिल कर चुनाव लड़ेगी.