नयी दिल्ली/कोलकाता : पश्चिम बंगाल में निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए राज्य को अति संवेदनशील घोषित करने की भाजपा की अपील पर चुनाव आयोग ने बुधवार को राज्य निर्वाचन अधिकारी से जमीनी स्तर पर रिपोर्ट मांगी. इस बीच, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि भगवा पार्टी केंद्रीय बलों की आड़ में छिपने का प्रयास कर रही है क्योंकि वह राज्य में एक भी सीट नहीं जीत सकती
आयोग के सूत्रों ने बताया कि (पश्चिम बंगाल के) मुख्य निर्वाचन अधिकारी को वास्तविक जमीनी स्तर को लेकर रिपोर्ट देनी है. भाजपा ने मांग की थी कि राज्य में सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय बल तैनात किये जायें. आयोग के एक अधिकारी ने कहा, यह हर राज्य में होता है. चुनाव आयोग के अधिकारियों सें भेंट करने के बाद कानून मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, हमने चुनाव आयोग से अनुरोध किया है कि पश्चिम बंगाल को अति संवेदनशील राज्य घोषित किया जाये. हमने यह भी मांग की कि राज्य के सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय बल तैनात किये जायें. भाजपा ने चुनाव आयोग से उन पुलिस अधिकारियों का तबादला करने की भी मांग की है जिनकी चुनाव निष्पक्षता संदेह के घेरे में हैं. उसने कोलकाता के पूर्व आयुक्त राजीव कुमार को चुनाव ड्यूटी से हटाने की भी दरख्वास्त की.
इस बीच, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि भगवा पार्टी केंद्रीय बलों की आड़ में छिपने का प्रयास कर रही है क्योंकि वह राज्य में एक भी सीट नहीं जीत सकती. बनर्जी ने कहा कि चुनाव आयोग को केवल भाजपा का नहीं बल्कि सभी राजनीतिक दलों का ख्याल रखना है. वह एक संवैधानिक निकाय है और उसे भाजपा के दुष्प्रचार के प्रभाव में नहीं आना चाहिए. बनर्जी ने कहा, वह संवेदनशील मतदान केंद्रों की सूची कैसे तैयार कर रही है. चूंकि हम (भाजपा अध्यक्ष)अमित शाह और प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) से टक्कर ले रहे हैं अतएव बंगाल को निशाना बनाया जा रहा है. चुनाव आयोग को निष्पक्षता से बर्ताव करना चाहिए.
पश्चिम बंगाल को सबसे शांतिपूर्ण राज्य बताते हुए मुख्यमंत्री ने सवाल किया, उत्तर प्रदेश में क्या हो रहा है? गौ रक्षा के नाम पर कितने लोगों को पीट-पीट कर मार डाला गया? क्या यह बिगड़ती कानून व्यवस्था का उदाहरण नहीं है? चुनाव आयोग द्वारा पश्चिम बंगाल में सात चरण में चुनाव कराने की घोषणा के बाद विपक्षी दलों ने दावा किया था कि यह राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था का परिचायक है. भाजपा की नजरें 42 लोकसभा सीटोंवाले पश्चिम बंगाल की कई सीटों पर हैं. 2014 में राज्य में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने 34, कांग्रेस ने चार और भाजपा एवं माकपा ने दो-दो सीटें जीती थी.