19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलवामा हमले में शहीद की विधवा ने कहा, युद्ध नहीं बातचीत से निकालें समस्या का हल

कोलकाता : पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान बबलू सांतरा की विधवा मीता सांतरा ने भारत व पाकिस्तान दोनों से अपील की है कि दोनों देश तनाव बढ़ाने की जगह आपस में बातचीत के जरिये समस्या का समाधान करें. उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन वार्थामन […]

कोलकाता : पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान बबलू सांतरा की विधवा मीता सांतरा ने भारत व पाकिस्तान दोनों से अपील की है कि दोनों देश तनाव बढ़ाने की जगह आपस में बातचीत के जरिये समस्या का समाधान करें. उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन वार्थामन की पाकिस्तान से सुरक्षित रिहाई के लिए प्रयास करे.

शहीद जवान बबलू सांतरा की विधवा मीता सांतरा ने कहा: हमलोगों को युद्ध की जगह बातचीत से समस्या समाधान की कोशिश करनी चाहिए. यदि युद्ध हुआ, तो बहुत से लोगों की जान जायेंगी. इसका देश की आर्थिक व सामाजिक स्थिति पर भी बुरा प्रभाव पड़ेगा. वह चाहती है कि हमारे सुरक्षा बलों को सुरक्षा मुहैया करायी जाये, चाहे वह सेना के जवान हों या फिर सीआरपीएफ के जवान, यह सरकार का दायित्व है कि उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित करे और आवश्यक कदम उठाये. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर उनके युद्ध के खिलाफ बयान की आलोचना से वह कतई चिंतित नहीं है. यदि एक अादमी उनकी आलोचना करता है, तो दस उनके समर्थन में हैं.

उन्होंने साफ कहा कि 14 फरवरी की घटना के बाद उन्हें कुछ फर्क नहीं पड़ता है, तो कौन उनके लिए क्या कहता है और क्या नहीं कहता है. एक निजी स्कूल में शिक्षिका छह वर्षीय बच्ची की मां मीता सांतरा ने कहा कि जो उनकी अालोचना कर रहे हैं, क्या उनके परिवार का कोई सदस्य सेना में है. घर में बैठकर लंबी- लंबी बातें करना बहुत ही आसान है, लेकिन सीमा पर लड़ना दूसरी बात है. उन्होंने कहा कि उन्हें सीआरपीएफ से नौकरी का प्रस्ताव दिया गया है, लेकिन अभी तक उन्होंने इस बाबत कोई निर्णय नहीं लिया है, क्योंकि इसमें ट्रांसफर होने की संभावना है. इससे उन्हें अपनी सास की देखभाल में परेशानी होगी. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के मंत्री भी उनके घर आये थे और नौकरी का प्रस्ताव दिया था. वह पश्चिम बंगाल सरकार में नौकरी करने के लिए इच्छुक है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel