12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : लोकसभा चुनाव से पहले अपराधियों की धरपकड़ शुरू

तीन िदनों में 34 बदमाश दबोचे गये कोलकाता : कोलकाता पुलिस के एंटी राउडी स्क्वाड की टीम ने महानगर के विभिन्न इलाकों में तीन दिनों से छापेमारी अभियान चलाकर कुल 34 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इसमें 31 बदमाशों को शहर के विभिन्न इलाकों से पुराने पड़े लंबित मामलों में गिरफ्तार किया गया, जबकि अन्य […]

तीन िदनों में 34 बदमाश दबोचे गये
कोलकाता : कोलकाता पुलिस के एंटी राउडी स्क्वाड की टीम ने महानगर के विभिन्न इलाकों में तीन दिनों से छापेमारी अभियान चलाकर कुल 34 अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
इसमें 31 बदमाशों को शहर के विभिन्न इलाकों से पुराने पड़े लंबित मामलों में गिरफ्तार किया गया, जबकि अन्य तीन बदमाशों मोहम्मद आमिर उर्फ छोटू, मोहम्मद नियाजुद्दीन उर्फ परवेज और विशु मंडल के पास से तीन हथियार व छह कारतूस जब्त किये गये हैं. इस मामले में कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि महानगर के इकबालपुर, काशीपुर, करया, टेंगरा, बेनियापुकुर, तपसिया व तिलजला समेत विभिन्न इलाकों में एआरएस की तरफ से छापेमारी अभियान चलाया गया. इनमें हथियार के साथ गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें