गिरफ्तार पति ने पत्नी की हत्या की बात कबूली
Advertisement
पत्नी के चरित्र पर संदेह होने पर की हत्या
गिरफ्तार पति ने पत्नी की हत्या की बात कबूली कोलकाता : हाल ही में मैदान इलाके के रग्बी ग्राउंड में एक महिला का शव मिला था. उसकी हत्या की गयी थी. हत्या के आरोप में महिला के पति मोहम्मद आलमगीर (45) को गणेश चंद्र एवेन्यू क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में आरोपी […]
कोलकाता : हाल ही में मैदान इलाके के रग्बी ग्राउंड में एक महिला का शव मिला था. उसकी हत्या की गयी थी. हत्या के आरोप में महिला के पति मोहम्मद आलमगीर (45) को गणेश चंद्र एवेन्यू क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया. उसने बताया कि उसकी पत्नी का दूसरे मर्दों से अवैध संबंध था, जिसके कारण उसने उसकी हत्या कर दी.
कोलकाता पुलिस के डीसी (साउथ) मिराज खालिद ने बताया कि 12 फरवरी की सुबह महिला को लहूलुहान हालत में देखा गया था. उसका चेहरा किसी भारी सामान से प्रहार कर बिगाड़ा गया था, जिससे उसकी पहचान ना हो सके. हालांकि कुछ लोगों ने महिला की शिनाख्त कर ली और बताया कि उसे धर्मतल्ला बस स्टैंड के पास फुटपाथ पर देखा जा चुका है. इसके बाद मैदान थाने की पुलिस ने कत्ल का मामला दर्ज कर कातिल की तलाश शुरू की. इसी बीच कुछ मुखबिरों ने बताया कि वह अपने पति के साथ फुटपाथ पर रहती थी.
पुलिस ने उसके पति मोहम्मद आलमगीर की तलाश शुरू की और गणेश चंद्र एवेन्यू के पास बुधवार रात को धर दबोचा. सख्ती से पूछताछ में आरोपी ने कत्ल की बात स्वीकार कर ली. उसने बताया कि वह मौलाली व धर्मतल्ला बस स्टैंड के पास महिला संग फुटपाथ पर रहता था. गत चार-पांच दिनों से उसकी पत्नी उसके अलावा कई अन्य लोगों से भी शारीरिक संबंध बना रही थी. इसी संदेह में उसने कत्ल का फैसला कर लिया और समय व जगह देख कर मैदान इलाके में उसे ले जाकर उसकी हत्या कर दी. चेहरा पहचान में ना आये, इसके लिए चेहरे पर गंभीर आघात किये थे. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे पुलिस हिरासत में भेजा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement