प्रदर्शनकारियों ने की जमकर नारेबाजी, पुलिस के साथ धक्का-मुक्की
Advertisement
पेपर लीक को लेकर भाजयुमो का प्रदर्शन
प्रदर्शनकारियों ने की जमकर नारेबाजी, पुलिस के साथ धक्का-मुक्की कोलकाता : माध्यमिक की परीक्षा में लगातार पेपर लीक होने के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज स्ट्रीट में जोरदार प्रदर्शन किया. इसका नेतृत्व मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष देवजीत सरकार ने किया. पार्टी दफ्तर से जुलूस निकाल कर ये लोग कालेज स्ट्रीट […]
कोलकाता : माध्यमिक की परीक्षा में लगातार पेपर लीक होने के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज स्ट्रीट में जोरदार प्रदर्शन किया. इसका नेतृत्व मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष देवजीत सरकार ने किया. पार्टी दफ्तर से जुलूस निकाल कर ये लोग कालेज स्ट्रीट पहुंचे और वहां पर चौराहे पर जाम लगाया. प्रदर्शनकारियों ने राज्य की बदहाल शिक्षा व्यवस्था के खिलाफ नारेबाजी भी की. वे शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के इस्तीफे की मांग कर रहे थे. इस दौरान सड़क को जाम मुक्त कराने पहुंची पुलिस के साथ आंदोलनकारियों की जमकर धक्का-मुक्की भी हुई. बाद में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को वहां से हटा दिया.
इस मौके पर देवजीत सरकार ने कहा कि पुलिस ने शांतिपूर्ण आंदोलन को बलपूर्वक दबाने का प्रयास किया है. हकीकत यह है कि बंगाल सरकार हर मोर्चे पर विफल हो गयी है. अब इस सरकार को पुलिस और गुंडों का ही सहारा रह गया है. लोग इस निकम्मी सरकार से निजात पाना चाहते हैं. लोगों की इस मंशा को पूरा करने के लिए भाजपा प्रतिबद्ध है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement