कोलकाता : अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों की कायराना एवं क्रूरता भरी वारदात तथा इसके बाद की भारतीय सेना की कार्रवाई में शहीद हुए देश के वीर सपूतों को पुष्पांजलि व भावांजलि के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. दो मिनट के मौन से आरंभ हुई सभा में लोगों ने शहीद वेदी पर पुष्प अर्पित किये गये. शेक्सपीयर सरणी स्थित सम्मेलन सभागार में बुधवार को आयोजित सभा में सीआरपीएफ के पश्चिम बंगाल के कमांडेंट सुनील कुमार भी उपस्थित थे.
उन्होंने कहा कि किसी भी संकटकालीन स्थिति में मारवाड़ी समाज हमेशा से देश के साथ खड़ा नजर आया है. इस समाज ने हमेशा प्यार और समर्थन दिया है. कश्मीर की समस्या का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब में हमनें आतंक पर काबू पाया, क्योंकि वहां के लोगों का साथ हमें मिला. कश्मीर में कुछ स्थानीय लोगों को भटका कर रखा गया है.
सरकार वहां विकास कर रही है, ताकि भटके हुए लोग मुख्य धारा में लौट आयें. हम वहां भी आतंकवाद की समस्या को खत्म करने में सफल होंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सराफ ने सभा का संचालन करते हुए समाज के लोगों से अपील की कि हमें पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह के व्यापारिक संबंधों को खत्म कर देना चाहिए. पूर्व अध्यक्ष सीताराम शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान भारत से सीधी लड़ाई में सक्षम नहीं है, इसलिए आतंकवाद के माध्यम से हमें घाव देता आ रहा है.
ऐसे समय में हमें देश की एकता और अखंडता को बनाये रखना है. निर्वतमान अध्यक्ष प्रह्लादराय अगरवाला ने कहा कि हमारे वीर सैनिकों का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा. पूर्व अध्यक्ष राम अवतार पोद्दार ने कहा कि इस लड़ाई में समस्त देशवासियों को साथ देना होगा.
श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित समाज के गणमान्य लोगों ने शहीद सैनिकों के परिवारवालों के लिए सहायता देने की इच्छा जताई. सदस्यों से प्राप्त तकरीबन 10 लाख की राशि सीआरपीएफ के माध्यम से भारत के वीर खाते में देने की घोषणा राष्ट्रीय महामंत्री श्रीगोपाल झुनझुनवाला ने की. अंत में राष्ट्रगान के साथ सभा संपन्न हुई. सभा में फाइनेन्स कमेटी के चेयरमैन आत्माराम सोन्थलिया, समाज सुधार कमेटी के चेयरमैन डॉ जुगल किशोर सराफ, राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री संजय हरलालका व दामोदर प्रसाद बिदावतका, राष्ट्रीय संगठन मंत्री गोपाल अग्रवाल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष कैलाशपति तोदी, गोविंद कुमार केजड़ीवाल, शिव कुमार लोहिया, कादम्बिनी शर्मा, शिवरतन अग्रवाल, जेपी अग्रवाल, संदीप सेकसरिया, बृजमोहन चिड़ीमार, रवि लोहिया, शिव कुमार बागला, जय किशन झंवर, रमेश कुमार बूबना, रतन लाल अग्रवाल, केदारनाथ शर्मा, विश्वनाथ सिंहानिया, सीताराम शर्मा सहित अन्यों ने पुष्पांजलि अर्पित की.