कोलकाता : विदेश मंत्रालय की अधीनस्थ क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के रघुनाथगंज में पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र खाेलने की योजना बनायी है. 20 फरवरी को मैकेंजी रोड स्थित रघुनाथगंज मुख्य डाकघर में इसका उद्घाटन किया जायेगा. यह जानकारी क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विभूति भूषण कुमार की ओर से जारी विज्ञप्ति के माध्यम से दी गयी है.
बताया गया है कि आमता के पीओपीएसके के लिए 18 फरवरी, 2019 को अपराह्न 3.30 बजे से अप्वायंटमेंट लिया जा सकेगा. 20 फरवरी से रोजाना 40 पासपोर्ट आवेदन स्वीकार किये जायेंगे. आवेदन के लिए आवेदकों को ऑनलाइन भुगतान प्रणाली से पासपोर्ट शुल्क का भुगतान करना होगा.
यहां केवल उन आवेदकों के आवेदन पत्र की स्वीकार किये जायेंगे, जिन्होंने ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से अप्वायंटमेंट लिया है. वॉक इन आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे. आवेदकों को अपने साथ पहचान पत्र, पता व जन्म तिथि के प्रमाण संबंधी दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन आवेदन संदर्भ संख्या (एआरएन) शीट लाने का निर्देश दिया गया है.