कोलकाता : महानगर के शॉपिंग मॉल में मदर केयर चेंबर रखना अनिवार्य होगा. इसके लिए सभी शाॅपिंग मॉलों के मालिकों को निगम की ओर से नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू हो गयी. बुधवार को इसकी जानकारी कोलकाता नगर निगम के मेयर फिरहाद हकीम ने संवाददाताओं को दी. उल्लेखनीय है कि हाल ही में साउथ सिटी मॉल में एक महिला अपने शिशु को स्तन पान करा रही थी जिसके बाद मॉल के सुरक्षा कर्मियों उसे ऐसा करने से मना किया और उसे टॉयलेट में जाकर बच्चे को दूध पिलाने की सलाह दी.
जिसके बाद महिला ने इस बात की शिकायत थाने में की और अपने सोशल साइट पर पूरी घटना की जानकारी सांझा की. इस मामले के तूल पकड़ने के बाद मॉल के मालिक ने अपने कर्मचारी की गलती को लेकर माफी भी मांगी थी. इस घटना के बाद कोलकाता नगर निगम ने इसे गंभीरता से लिया.